Microsoft ने लॉन्च किया सबसे सस्ता Laptop, 20 हजार से कम में मिलेंगी इतनी खूबियां
Microsoft Surface Laptop SE, Price, Specs : माइक्रोसॉफ्ट ने अपना लेटेस्ट और सबसे अफॉर्डेबल लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. इस लेटेस्ट लैपटॉप को कंपनी ने हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले और 16 घंटे तक की दमदार बैटरी लाइफ के साथ उतारा है. Microsoft Surface Laptop SE Price की कीमत कंपनी ने $249 (लगभग 18,500 रुपये) है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2021 1:19 PM
Microsoft Surface Laptop SE : माइक्रोसॉफ्ट ने अपना लेटेस्ट और सबसे अफॉर्डेबल लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. इस लेटेस्ट लैपटॉप को कंपनी ने हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले और 16 घंटे तक की दमदार बैटरी लाइफ के साथ उतारा है. Microsoft Surface Laptop SE Price की बात करें तो इस Laptop की कीमत कंपनी ने $249 (लगभग 18,500 रुपये) तय की है. आइए जानें इसकी खूबियों के बारे में-
Microsoft Surface Laptop SE Features
Microsoft के इस Laptop में 11.6 इंच की हाई रिजॉल्यूशन स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है.
माइक्रोसॉफ्ट के इस लैपटॉप को हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ 16:9 आस्पेक्ट रेशियो, इंटेल सेलेरियॉन प्रोसेसर और नये Windows 11 SE से पैक्ड किया है.
Windows 11 SE के बारे में कंपनी का दावा है कि किफायती डिवाइसेज में रिसोर्सेज को ऑप्टिमाइज कर ये ओएस परफॉर्मेंस को बढ़ाने में सहायक होगा.
साथ में 8 जीबी तक DDR4 रैम और 128 जीबी तक eMMC स्टोरेज है. सिक्योरिटी के लिए लैपटॉप में TPM 2.0 चिप दी गई है.
ऑडियो के लिए लैपटॉप में 2 वॉट के स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं. वीडियो कॉल्स के लिए इस लैपटॉप में 1MP 720p HD कैमरा दिया गया है.
इस डिवाइस को Intel Celeron N4020 या N4120 प्रॉसेसर के साथ उतारा गया है.
कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डीसी कनेक्टर और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है.
वायरलेस कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ वायरलेस 5.0 एलई और वाई-फाई 802.11ac (2×2) है.