Mivi Model E Features
Mivi के इस स्मार्टवॉच के फीचर्स की अगर बात करें तो कीमत के हिसाब से इसमें आपको कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं. इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने 1.69 इंच की TFT HD डिस्प्ले दी है. यह डिस्प्ले 50 से ज्यादा वॉच फेस को सपोर्ट करता है. आप इसके वॉच फेसेस को Mivi ऐप के जरिये एक्सेस कर सकते हैं. हेल्थ फीचर्स की अगर बात करें तो इस स्मार्टवॉच में SpO2 मॉनिटर, हार्ट रेट सेंसर, स्लीप ट्रैकर और स्टेप काउंटिंग जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. महिलाओं के लिए इस स्मार्टवॉच में पीरियड्स ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं. आप अगर इन सभी चीजों को ट्रैक करना चाहते हैं तो इसके लिए Mivi ऐप का इस्तेमाल करना पड़ेगा. इस ऐप के अंदर आपको सभी ऑप्शंस देखने को मिल जाएंगे. Mivi Model E स्मार्टवॉच के कुछ अन्य फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5.1, कैमरा/म्यूजिक कंट्रोल, वेदर अपडेट्स, स्मार्ट नोटिफिकेशन, कॉल म्यूट और रिजेक्ट फीचर, IP68 वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस सपोर्ट और 7 डेज बैटरी बैकअप जैसे फीचर्स मिल जाएंगे.
Also Read: Boat का सस्ता स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, मिलते हैं ब्लूटूथ कॉलिंग और वर्कआउट डिटेक्शन जैसे फीचर्स
Mivi Model E Price and Offers
Mivi ने इस स्मार्टवॉच को भारत में 2,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. लेकिन, अभी अगर आप इस स्मार्टवॉच को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको महज 1,299 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे. Mivi अपने इस स्मार्टवॉच पर सीधे तौर पर 70 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को ब्लैक, ब्लू, रेड, क्रीम, ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शंस में पेश किया है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो कंपनी के ऑफिशियल साइट या फिर ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Flipkart से खरीद सकेंगे.