स्मार्टफोन की बैटरी सबसे जरुरी
स्मार्टफोन का बैटरी एक ऐसा हिस्सा है जो कि, रोजाना के इस्तेमाल से सबसे ज्यादा डीग्रेड होता है. ऐसे में फर्ज हमारा बनता हैं कि, हम इसकी देखभाल अच्छी तरह से करें. मॉडर्न स्मार्टफोन्स में केवल डिस्प्ले और प्रॉसेसर ही नहीं बल्कि, बैटरी में इस्तेमाल की जाने वाली टेक्नोलॉजी भी काफी आधुनिक है. मार्केट में अवेलेबल स्मार्टफोन्स की कीमत में भले ही जमीन-आसमान का फर्क हो लेकिन, इन्हें सुरक्षित रखने के टिप्स लगभग एक जैसे ही हैं. ऐसे में अगर आप अपने स्मार्टफोन के बैटरी को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको सिर्फ हमारे इन टिप्स को अपने ध्यान में रखना होगा। तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में डिटेल से.
80 प्रतिशत से ज्यादा न चार्ज करें स्मार्टफोन की बैटरी
अगर आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो यह टिप आपके लिए काफी अहम साबित होने वाली है. ध्यान में रखें जब भी आप अपने स्मार्टफोन को चार्ज पर लगाएं उसके बैटरी को 80 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज न होने दें. हर बैटरी की एक लाइफ साइकिल होती है और बार-बार 100 प्रतिशत तक चार्ज करने पर बैटरी का लाइफ साइकिल कम होता है. हालांकि, Apple, Samsung और Asus जैसे कई ब्रैंड्स आपको ऑप्शन देते हैं बैटरी चार्ज लिमिट को सेट करने की. इस फीचर की मदद से चार्जिंग एक पॉइंट पर आकर खुद ही रुक जाता है. लेकिन, कई स्मार्टफोन्स में यह फीचर नहीं दिया जाता. ऐसे में हम आपको सलाह देंगे कि चार्जिंग के समय अपने स्मार्टफोन के बैटरी परसेंटेज का ध्यान रखें.
20 प्रतिशत से नीचे न जाने दें स्मार्टफोन की बैटरी
स्मार्टफोन के बैटरी को केवल फूल चार्ज करने से ही नुकसान नहीं पहुंचता, कई बार डिस्चार्ज होने की वजह से इसके बैटरी पर बुरा प्रभाव पड़ता है. ध्यान में रखें कि आपके स्मार्टफोन की बैटरी एक एवरेज मार्क तक हमेशा चार्ज रहे और जब भी बैटरी चार्ज 20 प्रतिशत से नीचे जाए इसे तुरंत चार्ज पर लगा दें. ध्यान में रखें कि एक स्मार्टफोन की बैटरी को न तो अधिक चार्ज करना अच्छा होता है और न ही उसे बार-बार डिस्चार्ज होने देना.
स्मार्टफोन को ज्यादा गर्म होने से बचाएं
कई बार आपने देखा होगा कि ज्यादा इस्तेमाल या फिर लंबे समय तक इस्तेमाल किये जाने पर स्मार्टफोन गर्म होने लगता है. आपको यह एक आम समस्या लगती होगी. लेकिन, ऐसा बिलकुल भी नहीं है. हमें अपने स्मार्टफोन को गर्म होने से बचाना चाहिए. बता दें जब भी एक स्मार्टफोन गर्म होने लगता है तो उसका सीधा असर उसके बैटरी पर पड़ता है. ज्यादा गर्म होने पर बैटरी ज्यादा तेजी से डिस्चार्ज होती है. ऐसे में अगर आप अपने स्मार्टफोन पर लंबे समय तक गेमिंग या फिर हैवी टास्क करते हैं तो एक एक्सटर्नल कूलर का इस्तेमाल करें या फिर उसका कवर हटा दें. ऐसा करने से आपका स्मार्टफोन काफी कम समय में ठंडा हो जाएगा.
ओरिजिनल चार्जर का करें इस्तेमाल
अपने स्मार्टफोन को चार्ज पर लगाते समय ध्यान में रखें कि, आप उसके ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल कर रहे हों. हम आपको ऐसा करने की सलाह इसलिए दे रहे हैं क्योंकि, जो ओरिजिनल चार्जर होता है वह कंपनी द्वारा प्रोवाइड किया जाता है. यह चार्जर सही मात्रा में चार्ज को पास करता है जिसकी वजह से स्मार्टफोन के बैटरी को नुकसान नहीं पहुंचता. इसलिए ध्यान में रखें कि अगर कंपनी ने बॉक्स में ओरिजिनल चार्जर नहीं दिया है तो भी बाहर से एक ओरिजिनल चार्जर ही खरीदें.
अपडेट रखें सॉफ्टवेयर
हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपके स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर अपडेटेड रहे. अगर आपका सॉफ्टवेयर अपडेटेड रहेगा तो आपको बैटरी बैकअप भी अच्छी मिलेगी. ध्यान में रखें कि जब भी आप अपने स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करें उसकी बैटरी 50 प्रतिशत से अधिक चार्ज हो. अगर बैटरी चार्ज होगा तो अपडेट आसानी से पूरा हो जाएगा.