ईवी कारों पर टिप्पणी करके बुरे फंसे ‘मिस्टर बीन’, हाउस ऑफ लॉर्ड्स में उठा मुद्दा

रोवन एटकिन्सन के लेख का शीर्षक था, 'मुझे इलेक्ट्रिक वाहन पसंद हैं और मैंने इसे सबसे पहले अपनाया था, लेकिन धीरे-धीरे मैं खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा हूं.' लेख में अपनी इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग का हवाला देते हुए एटकिंसन ने अपने दोस्तों को इलेक्ट्रिक कारों की खरीद न करने की सलाह दी थी.

By KumarVishwat Sen | February 8, 2024 1:55 PM
an image

नई दिल्ली: ‘मिस्टर बीन’ के नाम से सिल्वर स्क्रीन के पॉपुलर एक्टर रोवन एटकिन्सन इलेक्ट्रिक कारों पर टिप्पणी करके बुरी तरह से फंस गए हैं. उन्होंने जून 2023 में ब्रिटेन के प्रमुख अंग्रेजी अखबार ‘द गार्जियन’ में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर एक लेख लिखा था, जिसमें उन्होंने इलेक्ट्रिक कारों पर टिप्पणी करते हुए निराशा जाहिर की थी. अब जबकि ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स का सत्र चल रहा है, तो ग्रीन एलायंस थिंक टैंक ने इस मुद्दे को संसद में उठा दिया है. स्काई न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस थिंक टैंक ने एक्टर रोवन एटिकिन्सन के लेख का हवाला देते हुए कहा है कि यह इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए हानिकारक है.

क्या लिखा था ‘मिस्टर बीन’ के लेख में

स्काई न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्टर रोवन एटकिन्सन ने लेख में इलेक्ट्रिक कारों के प्रति अपनी निराशा जाहिर की थी. इसमें उन्होंने उन्हें ‘सौम्य’ कहा था, लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि इलेक्ट्रिक वाहन से ‘ठगा हुआ’ महसूस कर रहा हूं. रिपोर्ट में कहा गया है कि अपने लेख में एक्टर ने लिथियम-आयन बैटरी के इस्तेमाल पर सवाल उठाया और पारंपरिक कारों को लंबे समय तक रखने और इलेक्ट्रिक कारों पर स्विच करने के बजाय सिंथेटिक ईंधन के इस्तेमाल जैसे कई विकल्प सुझाए थे.

Also Read: टुनटुन-मुनिया वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 12000 रुपये की छूट! 7,500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक

एक्टर ने इलेक्ट्रिक कार न खरीदने की दी थी सलाह

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रोवन एटकिन्सन के लेख का शीर्षक था, ‘मुझे इलेक्ट्रिक वाहन पसंद हैं और मैंने इसे सबसे पहले अपनाया था, लेकिन धीरे-धीरे मैं खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा हूं.’ द गार्जियन के लेख में अपनी इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग का हवाला देते हुए एटकिंसन ने अपने दोस्तों को इलेक्ट्रिक कारों की खरीद न करने की सलाह दी थी. खासकर यह सलाह उनके लिए थी, जिनके पास पहले से पुराने डीजल इंजन वाली कारें हैं.

Also Read: नाबालिग को अपनी गाड़ी चलाने को दी तो चले जाएंगे जेल! जानें क्या कहता है नियम

थिंक टैंक ने एक्टर की टिप्पणी को किया खारिज

थिंक टैंक ग्रीन एलायंसने इस सप्ताह की शुरुआत में एक बैठक में कहा कि सबसे हानिकारक लेखों में से एक द गार्जियन में रोवन एटकिन्सन की ओर से लिखी गई एक टिप्पणी अंश था, जिसे पूरी तरह से खारिज कर दिया गया है. यह बैठक राजनेताओं को ब्रिटेन में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने से संबंधित चुनौतियों के बारे में बताने के लिए आयोजित की गई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रीन एलायंस थिंक टैंक ने कहा कि दुर्भाग्य से इस प्रकार के तथ्यों की जांच कभी भी झूठे दावों की तरह आम आदमी तक नहीं पहुंचती.

Also Read: ‘टुक-टुक’ कर दो ट्रिम में फिर चल पड़ी e-Luna, जानें कितनी है कीमत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version