New Renault Duster India Launch: रेनो डस्टर (Renault Duster) देश में पहली बार भारत में जुलाई 2012 को लॉन्च की गयी थी. इस कार ने मार्केट में उतरते साथ तहलका मचा दिया था. लोग इसके डिजाइन और फीचर्स को काफी पसंद करने लगे थे. हम ऐसा कह सकते हैं कि भारत में इस कार ने ही SUV ट्रेंड की शुरुआत की थी. इस कार को लोग धड़ल्ले से खरीदने लगे थे. लेकिन, कंपनी के लिए चीजें बदलने में ज्यादा समय नहीं लगा और इस कार की बिक्री काफी कम हो गयी. दरअसल इसके पीछे कारण भी कंपनी ही थी. लॉन्च के बाद से ही इस गाड़ी को अपडेट्स मिलें बंद हो गए थे और उसी मॉडल को बार-बार छोटे मोटे बदलावों के साथ लॉन्च किया जा रहा था. रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में Renault Duster की नयी मॉडल लॉन्च की जाएगी और इसमें आपको बेहतरीन डिजाइन के साथ कमाल के फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. भारत में इस SUV का मुकाबला Hyundai Creta और XUV 700 जैसी गाड़ियों से होने वाला है.
संबंधित खबर
और खबरें