नई दिल्ली : भारत में फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है. जैसा कि हर साल की परंपरा है कि इस फेस्टिव सीजन के दौरान भारत के लोग गाड़ियों की खरीद करते हैं और इसकी बदौलत भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में नए वाहनों की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद रहती है. लिमिटेड एडिशन मॉडल और मौजूदा मॉडलों पर आकर्षक लाभों के अलावा वाहन निर्माता फेस्टिव सीजन के उत्साह का लाभ उठाते हुए सभी नए मॉडल या मौजूदा मॉडलों के फेसलिफ्ट लॉन्च करने के अवसर का भी लाभ उठाते हैं. यह साल भी कुछ अलग नहीं है. फेस्टिव सीजन से पहले करीब पांच नई कारें और एसयूवी लॉन्च के लिए तैयार हैं.
संबंधित खबर
और खबरें