Electric Tram Bus: भारत में चलेंगी ट्राम जैसी इलेक्ट्रिक बसें, एक मिनट में हो जाएंगी फुल चार्ज

पगारिया जेबीएन महाकुंभ में बोलते हुए गडकरी ने खुलासा किया कि तीन इंटरकनेक्टेड इकाइयों वाली इलेक्ट्रिक बसों का परीक्षण फिलहाल नागपुर के रिंग रोड पर किया जा रहा है और जल्द ही इन्हें बड़े पैमाने पर पेश किया जाएगा.

By Abhishek Anand | July 1, 2024 12:35 PM
an image

Electric Tram Bus: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि ट्राम जैसी इलेक्ट्रिक बसें जल्द ही भारतीय सड़कों पर दौड़ेंगी. इन्हें स्कोडा और टाटा के सहयोग से विकसित किया जा रहा है.

पगारिया जेबीएन महाकुंभ में बोलते हुए गडकरी ने खुलासा किया कि तीन इंटरकनेक्टेड इकाइयों वाली इलेक्ट्रिक बसों का परीक्षण फिलहाल नागपुर के रिंग रोड पर किया जा रहा है और जल्द ही इन्हें बड़े पैमाने पर पेश किया जाएगा.

Also Read: विधायक जी के भतीजों को ट्रैफिक पुलिस ने सिखाया सबक, 5400 से अधिक गाड़ियों का कटा चालान

ये बसें 132 यात्रियों को ले जा सकती हैं. गडकरी ने कहा कि बसें एक मिनट के भीतर वायरलेस तरीके से चार्ज होने में सक्षम हैं और इनमें एयर-कंडीशनिंग, पैकेज्ड फूड, सीसीटीवी और लैपटॉप होल्डर जैसी सुविधाएं होंगी.

उन्होंने कहा कि टिकट की दरें डीजल बसों की तुलना में 30% से भी कम होंगी. गडकरी ने कहा कि नागपुर नगर निगम (एनएमसी) के साथ एक समझौते को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा. उनका मानना ​​है कि शहर 3 साल के भीतर इस परियोजना में किए गए निवेश की भरपाई कर सकेगा.

Also Read: Car Driving Tips: फुल ट्रेंड ड्राइवर बनने की लिए आजमाएं ये 5 टिप्स, फुल मस्ती में चलेगी का

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version