Nokia G60 5G Specifications
इस स्मार्टफोन के फीचर्स अभी पूरी तरह से ऑफिशियल नहीं हैं लेकिन रिपोर्ट्स के आधार पर बात करें तो इसमें कंपनी 6.58 इंच का एक बड़ा फुल HD+ डिस्प्ले दे सकती है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है और साथ ही 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में आपको Snapdragon का 695 चिपसेट मिल सकता है. बता दें यह एक 5G चिपसेट है और परफॉरमेंस के मामले में भी काफी जबरदस्त है.
Nokia G60 स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 के साथ आएगा. स्टोरेज की बात करें तो इस बजट सेगमेंट स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है. Nokia के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का, अल्ट्रावाइड कैमरा 5MP का और डेप्थ सेंसर 2MP का होगा. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का शूटर दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में कंपनी 4500mAh की बैटरी दे सकती है और यह 20W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.
Also Read: Samsung के ये नये स्मार्टफोन्स जल्द होंगे भारत में लॉन्च, यहां देखें पूरी लिस्ट
Nokia G60 5G Price and Launch Date
Nokia ने फिलहाल इस स्मार्टफोन के कीमत और लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन, कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जल्द ही इसकी प्री बुकिंग्स शुरू करने की बात कही है. आप अगर चाहें तो Nokia के साइट पर जाकर इस स्मार्टफोन को चेकआउट कर सकते हैं.