सिर्फ ब्लू टिक अकाउंट्स को ही नहीं, अब सभी यूजर्स को देना पड़ सकता है Twitter यूसेज चार्ज

ट्विटर अधिग्रहण के बाद Elon Musk ने कंपनी पर कई तरह के बदलाव करने शुरू कर दिए हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आयी है जिससे पता चला है कि अब केवल ब्लू टिक यूजर्स को ही नहीं हर यूजर को Twitter का इस्तेमाल करने के लिए चार्ज चुकाना पड़ सकता है.

By Vyshnav Chandran | November 9, 2022 11:36 AM
an image

Twitter Subscription for All: कई दिनों पहले Elon Musk ने Twitter के साथ लम्बे समय से चल रहे विवाद को खत्म करते हुए Twitter को खरीदा. ट्विटर को खरीदने के बाद उन्होंने प्लैटफॉर्म पर कई तरह के बड़े बदलाव कर दिए हैं. इन बदलावों की अगर बात करें तो इसमें टॉप लेवल कर्मचारियों को काम से हटाए जाने, 50 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की और ब्लू टिक अकाउंट्स से प्रतिमाह 8 डॉलर के हिसाब से सब्सक्रिप्शन चार्ज वसूलने जैसे बड़े बदलाव किये गए हैं. लेकिन, इन सभी बदलावों के बाद भी सिलसिला रुका नहीं है. हाल ही में एक खबर सामने आयी है जिससे पता चलता है कि अब केवल ब्लू टिक यूजर्स को ही नहीं बल्कि ट्विटर पर मौजूद सभी यूजर्स से कंपनी मासिक चार्ज वसूल सकती है.

Twitter का इस्तेमाल करने के लिए सभी को देने होंगे पैसे

Elon Musk ने बीते दिनों ट्विटर पर कई तरह के बदलाव किये हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने Twitter ब्लू टिक यूजर्स से प्रतिमाह के हिसाब से 8 डॉलर वसूलने की बात कही और साथ ही इस नियम को कई देशों में लागू भी कर दिया है. लेकिन, सब्सक्रिप्शन चार्ज लेने के बाद भी सिलसिला रुका नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो अब कंपनी सिर्फ ब्लू टिक यूजर्स से ही नहीं बल्कि प्लैटफॉर्म पर मौजूद सभी यूजर्स से पैसे वसूलने की तैयारी कर रही है. अगर ऐसा होता है तो प्लैटफॉर्म पर काफी कुछ बदल जाने वाला है.

रिपोर्ट में सामने आयी यह बात

बीते दिनों प्लैटफॉर्म पर सिर्फ उन्ही यूजर्स से पैसे वसूले जाने की खबरें थी जिन्हें प्लैटफॉर्म पर ब्लू टिक मिला हुआ है. लेकिन, रिपोर्ट्स की अगर माने तो हाल ही में Elon Musk ने एक मीटिंग बुलाई थी जिसमें उन्होंने केवल ब्लू टिक यूजर्स से ही नहीं बल्कि ज्यादातर यूजर्स से मासिक शुल्क वसूलने की बात पर विचार विमर्श किया गया है. इस मीटिंग में कर्मचारियों के साथ इस प्लान की डिस्कस करने के बाद अब यह बात सामने आयी है कि यूजर्स को सिर्फ लिमिटेड समय के लिए ही Twitter का एक्सेस दिया जाएगा. लिमिटेड समय सीमा खत्म होने के बाद उन्हें प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए कंपनी का कोई प्लान लेना पड़ सकता है.

जल्द लागू किये जाएंगे ये नियम

फिलहाल यह बता पाना संभव नहीं है कि कंपनी इस नियम को प्लैटफॉर्म पर कब से शुरू करने वाली है. Elon Musk ने इसके बारे में अभी खुलकर कुछ भी नहीं कहा है. बता दें Twitter के इंजीनियर फिलहाल ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन फीचर पर काम कर रहे हैं. उम्मीद है कि एक बार ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन पर काम पूरा हो जाए उसके बाद ही कंपनी इस नियम को लागू कर सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version