Nothing Phone (1) कीमत में 5000 रुपये की कटौती, जानें क्या हैं ऑफर्स
Nothing ने अपनी लेटेस्ट Phone (1) की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को जुलाई के महीने में लॉन्च किया था. बता दें फ्लिपकार्ट सेल के दौरान इस स्मार्टफोन की कीमत में 5000 रुपयों की कटौती की जाने वाली है.
By Vyshnav Chandran | September 10, 2022 11:13 AM
Nothing Phone 1 Price Cut: नथिंग (Nothing) ने अपनी पहली स्मार्टफोन Phone 1 को भारत में जुलाई के महीने में लॉन्च किया था. यह एक बजट प्रीमियम सेगमेंट की स्मार्टफोन है.जब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था तब इसकी कीमत 32,999 रुपये रखी गयी थी. लेकिन, बता दें अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है. इस स्टोरी में हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह इस स्मार्टफोन को सस्ते में खरीद सकते हैं.
Nothing Phone 1 Specifications
Nothing Phone 1 में कंपनी ने 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले दिया है. साथ ही बेहतर परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Snapdragon 778G+ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. यह एक पावरफुल चिपसेट है और आपके रोजाना के सभी कामों को काफी आसानी से हैंडल कर सकता है. Nothing Phone 1 में 8GB रैम 256GB स्टोरेज के साथ 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन देखने को मिल जाता है. इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है और OIS के सपोर्ट के साथ आता है. इसके अल्ट्रा वाइड कैमरा भी 50MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16MP का शूटर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी है और यह 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. बता दें इस स्मार्टफोन में 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5W रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है.
Nothing Phone 1 में आपको 2 वैरिएंट्स देखने को मिल जाते हैं. इनमें 8GB/256GB और 12GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल है. फिलहाल Flipkart पर इस स्मार्टफोन के 8GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट पर ही छूट दी जाने की बात सामने आयी है. अगर आप Flipkart सेल के दौरान Nothing Phone 1 के 8GB/256GB वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसे महज 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं.