देश की आखिरी चाय की दुकान पर भी UPI पेमेंट की सुविधा
देश की आखिरी चाय की दुकान की अगर बात करें तो यह दुकान सनुद्रतल से करीबन 10,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इस ऊंचाई पर भी आपको UPI पेमेंट की सुविधा मिल जाती है. इसका सीधा मतलब है कि अब आप इस ऊंचाई पर भी बैठकर चाय की चुस्की का मजा ले सकते हैं और वह भी बिना कैश भुगतान की चिंता किये. अब आप इस दुकान पर भी बिना किसी परेशानी के UPI भुगतान कर सकेंगे.
Twitter यूजर ने शेयर की तस्वीर
Twitter पर एक यूजर ने देश की आखिरी चाय की दोनों शेयर की जिसमें लिखा हुआ था ‘देश की आखिरी चाय दुकान’ यह दुकान समुद्रतल से 10,500 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है. बता दें इस दुकान के बाहर काउंटर पर UPI बारकोड रखा हुआ दिखाई दे रहा है. इस पोस्ट को देख Anand Mahindra काफी खुश हुए और उन्होंने अपने अकाउंट से उस तस्वीर को शेयर किया. शेयर करते हुए उन्होंने अपनी ख़ुशी जाहिर की और एक लम्बा पोस्ट भी फोटो को डेडिकेट करते हुए लिखा.
Anand Mahindra ने ट्वीट कर कही यह बात
देश की आखिरी चाय की दुकान की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- जैसा कि कहा जाता है कि एक तस्वीर 1,000 शब्दों के बराबर होती है और Twitter पर शेयर की गयी यह तस्वीर भारत के डिजिटल भुगतान इकोसिस्टम के दायरे और पैमाने को दर्शाती है. इस पोस्ट को लिखने के बाद Anand Mahindra ने आखिरी में ‘जय हो’ भी लिखा.