Hypercharging
Ola MoveOS 3 अपडेट आने के बाद अब इस स्कूटर को फास्ट चार्जिंग इनेबल कर दिया गया है. अब आप इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को सिर्फ 15 मिनट में 50 मिनट तक चलने के लिए चार्ज कर सकेंगे.
Advanced Regen
MoveOS 3 अपडेट के बाद अब इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को तीन रिजेनरेटिव ब्रेकिंग का सपोर्ट मिल गया है. इस फीचर की मदद से अब आप राइडिंग मोड्स के हिसाब से ब्रेकिंग सेट कर सकेंगे. इनमें हाईवे के लिए लो सेटिंग मोड और रोजाना के सिटी कम्यूट के लिए डिफ़ॉल्ट मोड शामिल है.
Profiles
MoveOS 3 अपडेट आने के बाद S1 और S1 Pro यूजर्स को अलग-अलग प्रोफाइल क्रिएट करने का मौका मिलेगा. प्रोफाइल क्रिएट हो जाने के बाद हर राइडर अपने राइडिंग प्रीफरेंस के हिसाब से राइड कर सकेंगे.
Moods
इस अपडेट के आने के बाद आप यूजर्स को इस स्कूटर में बोल्ड, विंटेज और एक्लिप्स जैसे राइडिंग मूड्स भी मिल जाएंगे. जब आप इनमें से किसी भी मूड को इनेबल करेंगे तो आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर का डैशबोर्ड मूड के हिसाब से बदल जाता है.
Documents
MoveOS 3 के इस अपडेट के बाद यूजर्स स्कूटर में ही अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ही सेव कर सकेंगे. आप इन डॉक्युमेंट्स को HMI स्क्रीन पर ही देख सकेंगे.
Proximity Lock/Unlock
इस फीचर की मदद से जब भी राइडर अपने स्मार्टफोन के साथ स्कूटर के पास आएगा या दूर जाएगा उसका स्कूटर खुद लॉक और अनलॉक हो जाएगा.