Fame के तहत सरकारी सब्सिडी का लाभ
भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, ओला कंपनी Fame के तहत सरकारी सब्सिडी का लाभ उठा रही है और इसके नियमों के अनुसार चार्जर का पैसा ग्राहकों से नहीं वसूला जा सकता है. ओला इलेक्ट्रिक अपने ग्राहकों से चार्जर के नाम पर स्कूटर की ज्यादा कीमत वसूल रही थी. इस बारे में मंत्रालय को शिकायत भी मिली थी, जो जांच में सही पायी गई. इसके बाद मंत्रालय ने ओला के विरुद्ध कार्रवाई की है.
Also Read: OLA Ather से टक्कर लेगी Hero Electric, बाजार पर छाने के लिए तगड़ी तैयारी
ओला इलेक्ट्रिक ने तुरंत लिया फैसला
भारी उद्योग मंत्रालय के सख्ती दिखाने पर ओला इलेक्ट्रिक ने तुरंत फैसला लिया. कंपनी ने मंत्रालय के किसी भी तरह के एक्शन से पहले ही यह सूचना दे दी है कि वे चार्जर के नाम पर ग्राहकों से लिये गए 130 करोड़ रुपये का भुगतान करने जा रही है. वहीं, कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि यह भुगतान वह कब और कितने समय के अंदर कर देगी. इसके साथ ही, मंत्रालय ने ओकीनावा और हीरो इलेक्ट्रिक को दूसरे मामले में दोषी माना है. दोनों ही कंपनियों ने नियमों के खिलाफ जाकर अपनी गाड़ियों में आयातित कल-पुर्जों का ज्यादा इस्तेमाल किया. इस बारे में मंत्रालय ने नोटिस जारी कर दिया है.