OnePlus Ace 2 Pro Launch Date Confirmed: ब्रैंड के तौर पर हम सभी OnePlus को जानते हैं. इनके जो स्मार्टफोन्स होते हैं वे जबरदस्त परफॉरमेंस के साथ ही कमाल के स्पेक्स और कैमरा क्वालिटी के लिए पसंद किये जाते हैं. OnePlus के पोर्टफोलियो में आपको बजट रेंज से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक के कई स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे जिन्हें आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से चुन सकते हैं. हाल ही में एक खबर सामने आयी थी जिससे पता चला है कि अब कंपनी अपने प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन्स की रेंज में विस्तार करने की तैयारी में हैं और इसी के तहत आने वाले कुछ ही दिनों में अपने लेटेस्ट Ace 2 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में हैं. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ कंपनी इस स्मार्टफोन को इसी महीने के 16 तारिख को दुनिया के सामने पेश कर सकती है.कंपनी द्वारा वीबो पर शेयर किए गए टीजर पोस्टर की अगर माने तो इस लॉन्च इवेंट का आयोजन चीन में स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे) किया जाने वाला है. कंपनी ने जो पोस्टर जारी किया है उससे कई चीजों का खुलासा हुआ है. पोस्टर से पता चलता हैं कि OnePlus Ace 2 Pro के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें OnePlus ने इस स्मार्टफोन के कई स्पेक्स का भी खुलासा कर दिया है. वहीं, ब्रैंड ने अपने ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से Ace 2 Pro के लिए प्री-रिजर्वेशन भी एक्सेप्ट करना शुरू कर दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें