OnePlus Nord 2T 5G स्पेसिफिकेशन
Oneplus के इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है. स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए Gorilla Glass 5 का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में पावरफुल MediaTek Dimensity 1300 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया है.यह स्मार्टफोन आउट ऑफ़ दी बॉक्स Android 12 के साथ आता है. स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 12GB तक रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाता है. इसके रियर में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी और विडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का शूटर मिलता है. इस स्मार्टफोन में आपको एक बड़ी 4500mAh की बैटरी दी गयी है. जो, कि 80W फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है.
Also Read: 50MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आया Moto G62 5G स्मार्टफोन, यहां जानें फीचर्स की डीटेल
OnePlus Nord 2T 5G कीमत
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसके बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,000 रुपये के करीब हो सकती है और वहीँ इसके 12 GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 41,000 रुपये के करीब होने की संभावना है. इस स्मार्टफोन को आप Amazon से ऑनलाइन खरीद सकेंगे.