OnePlus का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ और सस्ता! जानिए नयी कीमत
अमेजन के ऑफर पेज पर इसे वनप्लस का नंबर 1 5जी फोन बताया है. कंपनी ने इस हैंडसेट में एक से बढ़ कर एक फीचर दिये हैं. यही वजह है कि यह फोन काफी डिमांड में है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2023 12:17 PM
OnePlus Number 1 5G Smartphone on Amazon: किफायती दाम पर ब्रांडेड 5जी फोन तलाश रहे हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है. ई-कॉमर्स साइट अमेजन (amazon) पर वनप्लस का बेस्ट स्मार्टफोन नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी (oneplus nord ce 2 lite 5g) सस्ते में मिल रहा है. अमेजन के ऑफर पेज पर इसे वनप्लस का नंबर 1 5जी फोन बताया है. कंपनी ने इस हैंडसेट में एक से बढ़ कर एक फीचर दिये हैं. यही वजह है कि यह फोन काफी डिमांड में है.
Oneplus Nord CE 2 Lite 5G अमेजन पर नंबर 1 5जी स्मार्टफोन है. अमेजन पर इसकी शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है. फोन पर 200 रुपये का कैशबैक और वेलकम रिवॉर्ड भी दिया जा रहा है. इसके साथ ही, ग्राहकों को स्पॉटिफाई प्रीमियम का 6 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है.
एक्सचेंज ऑफर के तहत इस हैंडसेट पर 18,000 रुपये की छूट दी जा रही है. ऐसे में अगर आप पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है, तो यह फोन केवल 999 रुपये में आपका हो जाएगा. हालांकि, पुराना फोन बदलने पर मिलनेवाली यह छूट आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और स्थिति पर निर्भर करती है.