TikTok Ban : भारत और अमेरिका के बाद पाकिस्तान में भी बैन हुआ टिकटॉक, लेकिन वजह दूसरी…

TikTok Ban, Mobile Apps, Pakistan : पाकिस्तान के दूरसंचार नियामक पीटीए ने लोकप्रिय चीनी शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐप पर यह प्रतिबंध उस पर उपलब्ध 'अनैतिक' सामग्री को लेकर मिली विभिन्न शिकायतों के चलते लगाया गया है.

By Agency | October 12, 2020 10:29 AM
an image

TikTok Ban, Mobile Apps, Pakistan : पाकिस्तान के दूरसंचार नियामक पीटीए ने लोकप्रिय चीनी शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐप पर यह प्रतिबंध उस पर उपलब्ध ‘अनैतिक’ सामग्री को लेकर मिली विभिन्न शिकायतों के चलते लगाया गया है.

पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने एक बयान में कहा कि उसे समाज के विभिन्न तबकों से टिकटॉक पर ‘अनैतिक’ सामग्री को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी. नियामक ने टिकटॉक को उसके गैरकानूनी ऑनलाइन कंटेंट के लिए सक्रिय और प्रभावी निगरानी प्रणाली विकसित करने के लिए दिशानिर्देशों को पालन करने का अंतिम नोटिस दिया था.

कंपनी के इस नोटिस का अनुपालन करने में विफल रहने पर पीटीए ने टिकटॉक पर देश में प्रतिबंध लगाया है. पीटीए ने कहा कि वह टिकटॉक की मातृ कंपनी बाइटडांस के साथ बातचीत करने और यह प्रणाली विकसित करने पर अपने निर्णय की समीक्षा करने के लिए तैयार है.

इससे पहले टिकटॉक को भारत और अमेरिका में भी प्रतिबंध का सामना करना पड़ा है.

Also Read: TikTok की टक्कर वाला यह देसी शॉर्ट वीडियो ऐप टॉप पर, जोड़े 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version