Paytm Loan: पेटीएम ने लोन देकर बढ़ाया अपना बिजनेस, 492 प्रतिशत की हुई बढ़त

Paytm ने अपने लोन बिजनेस से काफी जबरदस्त फायदा उठाया है. कंपनी ने अप्रैल से लेकर जून के बीच अपने बिजनेस में 492 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2022 8:56 PM
feature

Paytm Loan: Paytm ने साल 2022 के अप्रैल से जून के बीच लोगों को लोन देकर अपने बिजनेस में जबरदस्त बढ़त दर्ज की है. इस लोन का फायदा छोटे व्यापारियों ने भी खूब उठाया है. Paytm ने इस बिजनेस के तहत साल 2022 में अप्रैल से लेकर जून के महीने तक 492 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के रिपोर्ट्स के मुताबिक Paytm ने अप्रैल से जून के बीच 20,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गयी है.

डिजिटल वित्तीय सेवा फर्म पेटीएम का ऋण वितरण अप्रैल-जून तिमाही में लगभग नौ गुना बढ़कर 5,554 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इस दौरान 84.78 लाख लेनदेन हुए और ऋण वितरण की वार्षिक दर 24,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गई. कंपनी ने एक साल पहले की इसी अवधि में कुल 632 करोड़ रुपये के 14.33 लाख ऋण दिए थे. कंपनी ने कहा कि जून 2022 तिमाही के दौरान उसके द्वारा दिए गए ऋण की संख्या सालाना आधार पर 492 प्रतिशत बढ़कर 85 तक पहुंच गयी है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: FASTag Scam: क्या सच में स्मार्टवॉच से स्कैन करके निकाल सकते हैं सारे पैसे? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version