कोरोना के कारण कई शहरों में बहुत दिन बाद सिनेमा हॉल खोले गए है. ऐसे में लोगों का हुजूम पहले की तरह मूवी देखने नहीं पहुंच पा रहा. जिसे देखते हुए कई कंपनियां एक से बढ़कर एक ऑफर दे रही हैं.
आप पेटीएम मूवी से 500 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं. इसे कूपन कोड CINE500 के जरिए रिडीम कर सकते हैं. हालांकि, इस ऑफर को लेने के लिए आपको दो और ट्रांजैक्शन करने होंगे.
वहीं, पीवीआर का यदि टिकट लेते हैं तो आपको एक टिकट के साथ एक मुफ्त दिया जा रहा है. साथ ही साथ फ्री पॉपकॉर्न की सुविधा भी है.
इसे आप JABATPVR के कूपन कोड के जरिए भंजा सकते हैं. आपको बता दें कि इन ऑफरों का लाभ केवल वैक्सीनेशन करवा चुके लोगों को ही मिलेगा.
इन सब के अलावा पेटीएम द्वारा Gaana ऐप्प का तीन महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है.
जो आमतौर पर 199 रुपये में मिलता है. इसके लिए कूपन कोड GAANA199 से रिडीम करना होगा.
यही नहीं आप एक बाइक राइड पर 100 प्रतिशत का कैशबैक भी पा सकते हैं. इसके लिए आपको कूपन कोड RAPIDO40 से रिडीम करना होगा.
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है