Paytm Movies Offers: अगर Vaccine ले चुके तो पेटीएम मूवी पर पाएं एक से बढ़ कर एक ऑफर, देखें पूरी लिस्ट

Paytm Movies Offers: अगर आप भी मूवी देखने के शौकिन है तो पेटीएम आपको Paytm Movies Offers के तहत बड़ा डिस्काउंट दे रहा है. आप एक सिनेमा टिकट पर भी ये डिस्काउंट पा सकते है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2021 11:33 AM
an image

कोरोना के कारण कई शहरों में बहुत दिन बाद सिनेमा हॉल खोले गए है. ऐसे में लोगों का हुजूम पहले की तरह मूवी देखने नहीं पहुंच पा रहा. जिसे देखते हुए कई कंपनियां एक से बढ़कर एक ऑफर दे रही हैं.

आप पेटीएम मूवी से 500 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं. इसे कूपन कोड CINE500 के जरिए रिडीम कर सकते हैं. हालांकि, इस ऑफर को लेने के लिए आपको दो और ट्रांजैक्शन करने होंगे.

वहीं, पीवीआर का यदि टिकट लेते हैं तो आपको एक टिकट के साथ एक मुफ्त दिया जा रहा है. साथ ही साथ फ्री पॉपकॉर्न की सुविधा भी है.

इसे आप JABATPVR के कूपन कोड के जरिए भंजा सकते हैं. आपको बता दें कि इन ऑफरों का लाभ केवल वैक्सीनेशन करवा चुके लोगों को ही मिलेगा.

इन सब के अलावा पेटीएम द्वारा Gaana ऐप्प का तीन महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है.

जो आमतौर पर 199 रुपये में मिलता है. इसके लिए कूपन कोड GAANA199 से रिडीम करना होगा.

यही नहीं आप एक बाइक राइड पर 100 प्रतिशत का कैशबैक भी पा सकते हैं. इसके लिए आपको कूपन कोड RAPIDO40 से रिडीम करना होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version