Fake Government Schemes: आये दिन केंद्रीय सरकार के नाम से कई तरह के योजनाएं चलाई जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप इन सभी योजनाओं के बीच से सही और गलत योजना को पहचान सकें और अगर सरकारी योजन एके नाम से कोई फर्जी योजना निकाली गयी हो तो उससे सावधान रहें. सरकारी योजनाओं के नाम पर ये ठग आम लोगों को ठगने और लुभाने के लिए आये दिन अलग-अलग तरह के प्रयास करते हैं. ये ठग अलग अलग सोशल मीडिया साइट्स की मदद से ऐसे योजनाओं से जुड़ी झूठी ख़बरें आम जनता के बीच फैलाते हैं. इन झूठे खबरों को फैलाने के लिए ये ठग फोटोज और वीडियोज की मदद लेते हैं. कई बार इन फर्जी योजनाओं से जुड़ी वेबसाइट्स भी बनायी जाती है और इनसे पैसों की ठगी भी की जाती है. योजनाओं की विश्वसनीयता और प्रमाणिकता सिद्ध करने के लिए इन ठगों द्वारा सरकारी संस्थानों के ऑफिशियल प्रतीकों और चिन्हों का भी इस्तेमाल किया जाता है.इस स्टोरी में हम आपको इन ठगों और धोखेबाजों से बचने की कुछ तरकीबें बताने वाले हैं.
संबंधित खबर
और खबरें