जबरदस्त डिजाइन
रिपोर्ट्स की अगर माने तो यह कार Baleno पर आधारित हो सकती है या फिर इसका कुछ हिस्सा बलेनो को ही तरह दिख सकता है. यह कार दिखने में काफी बोल्ड होगी और इसका रोड प्रजेंस भी काफी अच्छा होगा. बात चाहे इसके फ्रंट ग्रिल की हो या फिर इसके रियर बंपर की, यह सभी दिखने में काफी हद तक Nexa की गाड़ियों की तरह ही होंगे. यह SUV उन सभी को काफी पसंद आएगी जो अपने लिए खूबसूरत SUV की तलाश में हैं.
हाई ग्राउंड क्लीयरेंस
Maruti Fronx की ग्राउंड क्लीयरेंस करीबन 190mm की है. यह इस सेगमेंट में मौजूद बाकि सभी SUVs से मुकाबला करने लायक है. लेकिन, किन्हीं कारणों से यह कार बाहर से देखने में काफी बड़ी लगती है. बता दें इस कार में 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
दमदार टर्बो पेट्रोल इंजन
इस SUV में आपको 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है. इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी ने Baleno RS में भी किया था लेकिन, डिमांड अच्छी नहीं होने के कारण कंपनी ने इसे बंद कर दिया था. रिपोर्ट्स की अगर मने तो यह इंजन 97bhp की पावर और 148nm की पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इस इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल ट्रान्समिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल सकता है.
Baleno जैसा इंटीरियर
इस कार के कुछ खामियों की अगर बात करें तो इसमें आपको इंटीरियर पूरी तरह से Baleno की तरह ही देखने को मिलने वाला है. इसमें कुछ भी अलग नहीं दिया गया हैं. अगर कंपनी इसके इंटीरियर में कुछ बदलाव करती तो शायद इसकी कुछ अपनी खासियत होती.
ये फीचर्स हैं मिसिंग
इस SUV के कुछ मिसिंग फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें सनरूफ, रेन सेंसिंग वाइपर्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मौजूद हैं. केवल यहीं नहीं इसके टॉप वैरिएंट में रियर सीट आर्मरेस्ट भी मिसिंग हैं.
कीमत
रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस कार की कीमत Maruti की Brezza से ज्यादा होने वाली है. Brezza की कीमत 8.30 लाख रुपये से लेकर 14.15 लाख रुपये तक जाती है.