PM Kisan 14th Installment Date 2023 : भारत सरकार (Govt of India) देश की जनता के कल्याण (Public Welfare) के लिए हर साल कई तरह की नयी योजनाएं (New Scheme) लॉन्च करती है. वहीं, कई पुरानी योजनाओं में बदलाव करके उन्हें और बेहतर किया जाता है. इन योजनाओं के जरिये हर जरूरतमंद तक लाभ पहुंचाने की काेशिश की जाती है. किसी योजना में जरूरत का कोई सामान दिया जाता है, तो किसी योजना के जरिये आर्थिक मदद की जाती है. ऐसी ही एक योजना किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलायी जाती है. इसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Scheme) है. इस योजना के तहत किसानों के खाते में यह राशि 3 किस्तों में हर 4 महीने के अंतराल पर यानी साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर की जाती है. अब तक किसानों को 13 किस्त के पैसे मिल चुके हैं और अब सबको 14वीं किस्त का इंतजार है. ताजा अपडेट यह है कि अगले कुछ दिनों में किसानों के खाते में दो हजार रुपये भेजे जा सकते हैं. हालांकि, इसे लेकर अाधिकारिक घोषणा होनी अभी बाकी है.
संबंधित खबर
और खबरें