लैंब्रेटा स्कूटर की सवारी करते हुए बड़े हुए राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक कैजुअल इंटरव्यू में बीते जमाने के स्कूटर और मोटरसाइकिल के बारे में बात की है और साथ ही यह भी बताया है कि वे आधुनिक फोर-स्ट्रोक की तुलना में टू-स्ट्रोक मोटरसाइकिल क्यों पसंद करते हैं. राहुल गांधी ने बताया है कि वह लैंब्रेटा स्कूटर (Rahul Gandhi Lambretta Scooter) की सवारी करते हुए बड़े हुए और इस स्कूटर की रेट्रो स्टाइल और आसान राइडिंग से वह आज तक प्रभावित हैं.
Royal Enfield की सवारी करते दिखे थे राहुल गांधी
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पिछले दिनों उनका काफिला जब मध्य प्रदेश में था, उन्हें रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 (Royal Enfield Classic 500) बाइक की सवारी करते देखा गया था. वायरल वीडियो में राहुल गांधी हेलमेट पहनकर क्लासिक 500 डेजर्ट स्टॉर्म (Desert Storm) जैसे ही दौड़ाते हैं, आसपास की जनता भी उनके पीछे दौड़ने लगती है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य श्रीनिवास बीवी ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जब राहुल गांधी ने बुलेट की सवारी की…
‘कांग्रेस के युवराज’ की पसंदीदा बाइक
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 (Royal Enfield Classic 500) मोटरसाइकिल चलाते हुए राहुल गांधी को देखकर कहीं आप यह न सोचने लगें कि ‘कांग्रेस के युवराज’ की पसंदीदा बाइक यही है, इसलिए हम आपको बता दें कि राहुल गांधी ने खुद यह बताया है कि वे रॉयल एनफील्ड से ज्यादा यामाहा आरडी350 (Yamaha RD350) को पसंद करते हैं. वह बताते हैं कि उन्हें Yamaha RD350 की प्रोग्रेसिव पावर डिलीवरी बड़ी राेमांचक लगती है. उन्होंने यह भी बताया कि RD350 की पावर डिलीवरी कई बार किस हद तक खतरनाक साबित हो सकती है.
कारों में दिलचस्पी नहीं, लेकिन ड्राइविंग करना पसंद
एक यूट्यूब चैनल को दिये गए इंटरव्यू में राहुल गांधी ने बताया है कि अप्रिलिया आरएस250 (Aprilia RS250) टू-स्ट्रोक बाइक का भी जिक्र किया है, जिसे वह अपने कॉलेज के दिनों में चलाते थे. आपको बता दें कि राहुल गांधी ने सुरक्षा कारणों से यूएसए जाने से पहले ब्रिटेन के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में एक साल पढ़ाई की थी. इस बातचीत में राहुल गांधी ने बताया है कि उनके पास कार नहीं है. उनकी मां, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के पास जो होंडा सीआर-वी (Honda CR-V) कार है, वह उसी को चलाते हैं. राहुल गांधी ने बताया कि उन्हें कारों में कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन उन्हें ड्राइविंग करना पसंद है. राहुल गांधी ने यह भी बताया कि इन दिनों उन्हें मोटरसाइकिल चलाने से ज्यादा साइकिल चलाना ज्यादा भाता है.