Realme 10 Pro Specifications
Realme 10 Pro के स्पेक्स की अगर बात करें तो इसमें आपको एक बेहद ही पतला सा डिजाइन देखने को मिल जाता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच की एक बड़ी फुल एचडी+ डिस्प्ले दी है. यह डिस्प्ले 120W फास्ट रिफ्रेश रेट और 240W टच सैंपलिंग रेट को भी सपोर्ट करता है. कंपनी ने बेहतरीन परफॉर्मन्स के लिए इस स्मार्टफोन में Snapdragon 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. वहीं इसके स्टोरेज ऑप्शंस की अगर बात करें तो इसमें आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है.
Realme 10 Pro के रियर में आपको डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है और डेप्थ सेंसर 2MP का. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16MP का शूटर दिया गया है. बता दें यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 के साथ आता है और Realmi UI 4 पर आधारित है. Realme 10 Pro 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है और 33W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. सिक्योरिटी के लिहाज से अगर बात करें तो इसमें आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेशियल अनलॉक जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.
Also Read: Samsung के प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर ढेर सारे पैसे बचाने का मौका, जानें क्या हैं ऑफर्स
Realme 10 Pro Price and Flipkart Offers
Realme 10 Pro को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. पहला 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज. 6GB रैम वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 18,999 रुपये रखी है. जबकि, इसके 8GB वेरिएंट के लिए आपको 19,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे. Flipkat से फर्स्ट सेल दौरान अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो इसपर कई तरह के ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. SBI और HDFC बैंक के कार्ड की मदद से अगर आप इसे खरीदते हैं तो इसपर 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है. वहीं SBI और HDFC बैंक के जरिये अगर आप इसे EMI पर खरीदते हैं तो इसपर 750 रुपये की बचत कर सकेंगे. आप चाहें तो इस स्मार्टफोन को हाइपरस्पेस गोल्ड, डार्क मैटर और नेब्युला ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं.