Realme C33 Specifications
Realme C33 में 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गयी है. यह डिस्प्ले 120Hz टच सैंपलिंग रेट को भी सपोर्ट करता है. इसके डिस्प्ले पर ही वाटर ड्रॉप नॉच दिया गया है. यह डिस्प्ले 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. Realme ने इस स्मार्टफोन में Unisoc T612 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. बजट के हिसाब से यह एक अच्छा प्रॉसेसर है. Realme C33 में कंपनी ने 2 स्टोरेज ऑप्शन दिए हैं. इनमें 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इसके इंटरनल स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं.
इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है और सेकेंडरी कैमरा 0.3MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है. Realme C33 में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है और यह 10W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. बता दें यह एक 4G स्मार्टफोन है और आउट द बॉक्स Android 12 के साथ आता है.
Realme C33 Price and Offers
Realme C33 की सेल 12 बजे से Flipkart और Realme के ऑफिशियल साइट पर शुरू कर दी गयी है. इस स्मार्टफोन के 3GB वेरिएंट की कीमत 8,999 और 4GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है. लेकिन, अगर इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आप HDFC बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इस पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलने वाला है. डिस्काउंट के बाद इन दोनों ही वैरिएंट्स की कीमत 7,999 रुपये और 8,999 रुपये हो जाएगी.