फीचर्स से लोडेड नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और बजट टाइट है, तो हम आपके लिए लेकर आये हैं एक खास डील. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर काफी अच्छे ऑफर हैं. बेस्ट डील के तहत रियलमी C35 (Realme C35) अब तक के सबसे बड़े ऑफर पर उपलब्ध है.
फ्लिपकार्ट पर जो बैनर लाइव हुआ है, उससे मालूम हुआ है कि रियलमी C35 स्मार्टफोन (4GB+1238GB) को 13,999 रुपये के बजाय केवल 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन को SBI कार्ड के जरिये खरीदने पर 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर है. फोन की सबसे खास बात है इसका 50 मेगापिक्सल कैमरा और 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले.
Also Read: 1778 रुपये में घर मंगाएं Sony का 50 इंच स्मार्ट टीवी, फ्लिपकार्ट की सेल में ये है लूट लो ऑफर
रियलमी C35 में 6.6 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है, जो 2408 x 1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 600 निट्स पीक ब्राइट्नेस से लैस है. इसके साथ 90.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है. फोन की स्क्रीन वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल एलसीडी पैनल वाली है और यह 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है. Realme C35 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करता है, जो रियलमी यूआई 2.0 सपोर्टेड है.
Realme C35 फोन में प्रॉसेसिंग के लिए 2.0 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टाकोर प्रॉसेसर और 12 नैनोमीटर फैब्रिकेशन्स पर बना Unisoc T616 चिपसेट दिया गया है. यह स्मार्टफोन LPDDR4X RAM और UFS 2.2 ROM तकनीक से लैस है.
Realme C35 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है. साथ ही, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.8 अपर्चर वाला ब्लैक एंड व्हाईट वीजीए सेंसर है. फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का AI प्रीमियम सोनी सेंसर वाला है, जिसका अपर्चर साइज f/2.0 है.
रियलमी का यह बजट स्मार्टफोन 5,000mAh पावर की बैटरी से लैस है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है. इसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में दिनभर का बैटरी बैकअप देगा.
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है