Redmi 12 Series: चीनी कंपनी ने लॉन्च किये सस्ते 4G – 5G स्मार्टफोन्स, देखें तस्वीरें

Redmi 12 4G and Redmi 12 5G Price - Redmi 12 सीरीज के दोनों फोन में 6.79 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और पीक ब्राइटनेस 450 निट्स है. डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास और फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 है. रेडमी 12 सीरीज के दोनों हैंडसेट्स के साथ वर्चुअल रैम भी दिया गया है.

By Rajeev Kumar | August 1, 2023 5:47 PM
feature

Redmi 12 Series Price : स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनानेवाली चीनी कंपनी रेडमी ने भारत में Redmi 12 Series के नये स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिये हैं. इस सीरीज के तहत Redmi 12 4G और Redmi 12 5G हैंडसेट्स लॉन्च किये गए हैं. Redmi 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है.

Redmi 12 4G मीडियाटेक हीलियो G88 प्रॉसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम से लैस है, जबकि Redmi 12 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रॉसेसर दिया गया है. Redmi 12 5G को भारत में पहली बार पेश किया गया है. वहीं, स्नैपड्रैगन Gen 2 प्रॉसेसर भी पहली बार किसी फोन में इस्तेमाल किया गया है. Redmi 12 5G के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी.

Redmi 12 सीरीज के दोनों फोन में 6.79 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और पीक ब्राइटनेस 450 निट्स है. डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास है और फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 है. रेडमी 12 सीरीज के दोनों हैंडसेट्स के साथ वर्चुअल रैम भी दिया गया है.

Redmi 12 4G में मीडियाटेक Helio G88 प्रॉसेसर के साथ 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज है. Redmi 12 5G में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रॉसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज मिलती है. रेडमी 12 सीरीज के दोनों हैंडसेट्स के साथ वर्चुअल रैम भी मिलता है.

Redmi 12 4G में तीन रियर कैमरे हैं, जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है. फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. Redmi 12 5G में भी प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है और अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं. इसमें भी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

Redmi 12 series के दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. फोन में WiFi, GPS,ब्लूटूथ v5.0, NFC और USB Type-C के साथ 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है. दोनों फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IP53 की रेटिंग मिली है.

Redmi 12 4G के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है. Redmi 12 5G के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है. ये कीमतें बैंक ऑफर मिलाकर हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version