Xiaomi लायी 200MP कैमरा वाला 5G फोन, Redmi Note 12 की कीमत Rs 15,499 से शुरू

Redmi Note 12 Pro Series में कंपनी ने तीन नये स्मार्टफोन Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ लॉन्च किये हैं. आइए जानें इस 5जी हैंडसेट सीरीज के बारे में डीटेल से-

By Rajeev Kumar | January 6, 2023 1:35 PM
an image

Redmi Note 12 Pro Series Price: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित Redmi Note 12 Series से पर्दा उठा दिया है. रेडमी नोट 12 सीरीज में कंपनी ने तीन नये स्मार्टफोन Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ लॉन्च किये हैं. आइए जानें इस 5जी हैंडसेट सीरीज के बारे में डीटेल से-

Display – 6.67 inch

Resolution – 1080×2400

Processor – Qualcomm Snapdragon

Front Camera – 13MP

Rear Camera – 48MP + 8MP + 2MP

RAM – 4GB

Storage – 128GB

Battery Capacity – 5000mAh

रेडमी नोट 12 5जी स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 16,499 रुपये में पेश किया गया है. वहीं, फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये रखी गई है. रेडमी और शाओमी फोन यूजर्स इस फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेंगे, तो उन्हें 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी. ICICI बैंक कार्ड के जरिये फोन लेने पर 1500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी. नोट 12 5जी स्मार्टफोन मैट ब्लैक, मिस्टिक ब्लू और फ्रॉस्टेड ग्रीन कलर में मिलेगा.

Display – 6.60 inch

Resolution – 1080×2400

Processor – Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1

OS – Android 12

Front Camera – 16MP

Rear Camera – 50+8+2MP

RAM – 6/8/12GB

Storage – 128/256GB

Battery Capacity – 4980mAh

रेडमी नोट 12 प्रो 5जी स्मार्टफोन 128GB/ 6GB RAM, 128GB/ 8GB RAM, 256GB/ 8GB RAM और 256GB/ 12GB RAM वेरिएंट्स में मिलेगा. इस कीमत Rs 24,999 से शुरू होकर Rs 27,999 तक जाती है. इस फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर या ICICI बैंक कार्ड के जरिये फोन लेने पर 3000 रुपये की छूट मिलेगी.

Display – 6.67 inch

Resolution – 1080×2000

Front Camera – 16MP

Rear Camera – 200MP + 8MP + 2MP

OS – Android 12

RAM – 8GB

Storage – 256GB

Battery Capacity – 4980mAh

रेडमी नोट 12 प्रो+ 5जी स्मार्टफोन 256GB/ 8GB RAM और 256GB/ 12GB RAM वेरिएंट्स में मिलेगा. इनकी कीमत के बारे में बात करें, तो यह 8GB+256GB वेरिएंट के लिए Rs 29,999 है, जबकि 12GB+256GB वेरिएंट के लिए Rs 32,999 है. इस फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर या ICICI बैंक कार्ड के जरिये फोन लेने पर 3000 रुपये की छूट मिलेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version