रिलायंस जियो ने चुपके से बंद कर दिये 12 रीचार्ज प्लान्स, यहां देखें पूरी लिस्ट

Reliance Jio ने अपने पोर्टफोलियो से 12 ऐसे रिचार्ज प्लान्स को हटा दिया है जिनमें आपको फ्री में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता था. फिलहाल कंपनी ने इस कदम को उठाने के पीछे के मकसद का खुलासा नहीं किया है.

By Vyshnav Chandran | October 15, 2022 10:52 AM
feature

Reliance Jio Discontinues 12 Recharge Plans: रिलायंस जियो ने बिना किसी नोटिस के अपने पोर्टफोलियो से 12 रिचार्ज प्लान्स को हटा दिया है. ये सभी रिचार्ज प्लान्स Disney+ Hotstar ऐप के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ आते थे. रिपोर्ट्स की मानें तो इन सभी रिचार्ज प्लान्स की कीमत 151 रुपये से लेकर 3,119 रुपये तक जाती है. अब अगर आप इनमें से किसी भी प्लान से रिचार्ज करवाना चाहेंगे तो अब ऐसा नहीं कर सकेंगे. कंपनी के पोर्टफोलियो से इन रिचार्ज प्लान्स को हटाने के बाद अब Jio के पास केवल दी ही रिचार्ज प्लान्स बचे हैं जिनमें आपको Disney+ Hotstar ऐप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा.

इन रिचार्ज प्लान्स को कंपनी ने हटाया 

  • 151 रुपये वाले हॉटस्टार डेटा ऐड ऑन रिचार्ज प्लान

  • 333 रुपये वाले Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान

  • 499 रुपये वाले Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान

  • 555 वाले रुपये वाले Disney+ Hotstar डेटा ऐड ऑन रिचार्ज प्लान

  • 583 वाले रुपये वाले Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान

  • 601 वाले रुपये वाले Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान

  • 659 वाले रुपये वाले Disney+ Hotstar डेटा ऐड ऑन रिचार्ज प्लान

  • 783 वाले रुपये वाले Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान

  • 799 वाले रुपये वाले Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान

  • 1066 वाले रुपये वाले Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान

  • 2999 वाले रुपये वाले Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान

  • 3119 वाले रुपये वाले Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान

अब सिर्फ इन प्लान्स में मिलेगा Disney+ Hotstar का मुफ्त सब्सक्रिप्शन 

Jio 1,499 Recharge Plan

कंपनी अब अपने 1,499 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में Disney+ Hotstar का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दे रही है. इस प्लान में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी और प्रतिदिन के हिसाब से 2GB डेटा दिया जाएगा. टोटल इस प्लान में आपको 168GB डेटा मिलेगा. 1,499 वाले रिचार्ज प्लान में कंपनी आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100SMS और Jio ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी देने वाली है. बता दें Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन की वैलिडिटी साल भर की होगी.

Jio 4,199 Recharge Plan

1,499 रुपये वाले प्लान के साथ ही कंपनी के 4,199 वाले रिचार्ज प्लान में भी आपको Disney+Hotstar का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. इस प्लान में साल भर की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन का 3GB डटा दिया जा रहा है. इस रिचार्ज प्लान में भी आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100SMS और Jio ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version