JIO लाया नये रीचार्ज प्लान्स, हर रोज जितना मन करे उतना यूज करें डेटा! यहां जानें हर प्लान की कीमत और वैलिडिटी

Reliance Jio New Prepaid Plans: दूरसंचार ऑपरेटर रिलायंस जियो (reliance jio) ने जियो फ्रीडम प्लान (Jio Freedom Plans) पेश किया. इसके तहत पांच नये 'नो डेली लिमिट' (jio no daily limit plan) प्रीपेड प्लान की पेशकश की गई है. कंपनी की वेबसाइट पर यह सूचना डाली गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2021 12:36 PM
an image

Reliance Jio New Prepaid Plans: दूरसंचार ऑपरेटर रिलायंस जियो (reliance jio) ने जियो फ्रीडम प्लान (Jio Freedom Plans) पेश किया. इसके तहत पांच नये ‘नो डेली लिमिट’ (jio no daily limit plan) प्रीपेड प्लान की पेशकश की गई है. कंपनी की वेबसाइट पर यह सूचना डाली गई है.

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 5 नये जियो फ्रीडम प्लान्स लॉन्च किये हैं. इन पांचों प्लान्स की खास बात यह है कि इन्हें बिना डेली लिमिट के साथ उतारा गया है. इन प्लान्स के साथ जियो यूजर्स को फिक्स्ड डेटा मिलेगा, लेकिन डेली डेटा की कोई लिमिट नहीं होगी. इसका मतलब यूजर वैलिडिटी पीरियड के दौरान जितने दिन में भी चाहें, डेटा को पूरा इस्तेमाल कर पाएंगे.

कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, 15 दिन की वैधता वाले प्लान की शुरुआत 127 रुपये के साथ होती है. इसके तहत 12 जीबी के बिना किसी सीमा के दैनिक डेटा की पेशकश की गई है. इसके अलावा कंपनी ने 30 दिन, 60 दिन, 90 दिन और 365 दिन के अन्य प्लान की भी पेशकश की है. बिना किसी दैनिक सीमा के इन पांच प्लान से उपभोक्ताओं को अधिक विकल्प उपलब्ध हो सकेगा.

नये प्रीपेड प्लान की बहु वैधता 30 दिन की होगी. पूर्व के लोकप्रिय प्लान में वैधता अवधि 28 दिन की होती है. पांचों प्लान निश्चित डेटा की पेशकश करते हैं. इसमें दैनिक आधार पर कोई सीमा नहीं है. साथ ही इनमें असीमित वॉयस की भी सुविधा दी जाएगी. ये प्लान जियो सूचना एवं यूटिलिटी ऐप्स मसलन जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज और अन्य तक पहुंच उपलब्ध कराते हैं. (इनपुट:भाषा)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version