JIO का रीचार्ज आज से हो गया महंगा, यहां देखें पूरी लिस्ट

Reliance Jio का प्रीपेड रीचार्ज महंगा हो गया है. नयी दरें आज यानी 1 दिसंबर 2021 से देशभर में लागू हो गई हैं. जियो के टैरिफ प्लान में 480 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. जियो की तरफ से अनलिमिटेड प्लान और डेटा ऐड-ऑन के साथ ही जियोफोन प्लान की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2021 2:04 PM
an image

New Jio Tariff: रिलायंस जियो (Reliance Jio) का प्रीपेड रीचार्ज महंगा हो गया है. नयी दरें आज यानी 1 दिसंबर 2021 से देशभर में लागू हो गई हैं. जियो के टैरिफ प्लान में 480 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. जियो की तरफ से अनलिमिटेड प्लान और डेटा ऐड-ऑन के साथ ही जियोफोन प्लान की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है.

रिलायंस जियो के अलावा प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों में एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने भी अपने रीचार्ज प्लान्स के रेट्स बढ़ा दिये हैं. जहां, वोडाफोन-आइडिया के नये टैरिफ प्लान 25 नवंबर से देशभर में लागू हो गए हैं. जबकि, एयरटेल के टैरिफ प्लान 26 नवंबर से देशभर में लागू हुए थे. वहीं, जियो के टैरिफ प्लान आज से लागू हो रहे हैं. जियो के प्लान्स 21 प्रतिशत तक महंगे हुए हैं.

जियो के सबसे सस्ते प्लान से शुरुआत करें, तो 75 रुपये वाले Jio Plan के लिए अब यूजर्स को 91 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अनलिमिटेड प्लान्स की बात करें तो 129 रुपये वाले प्लान के लिए अब 155 रुपये, 149 रुपये वाले प्लान के लिए 179 रुपये, 199 रुपये वाले प्लान के लिए 239 रुपये, 249 रुपये वाले प्लान के लिए 299 रुपये, 399 रुपये वाले प्लान के लिए 479 रुपये, 444 रुपये वाले प्लान के लिए अब 533 रुपये खर्च करने होंगे.

329 रुपये वाले जियो वैल्यू प्लान की कीमत अब 395 रुपये, 555 रुपये वाले प्लान के लिए 666 रुपये, 599 रुपये वाले प्लान के लिए 719 रुपये, 1299 रुपये वाले प्लान के लिए 1559 रुपये और 2399 रुपये वाले प्लान के लिए अब आप लोगों को 2879 रुपये का खर्च आयेगा. इस एन्युअल प्लान के लिए 480 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे.

जियो के अनलिमिटेड प्लान्स के अलावा जियो डेटा वाउचर भी महंगे हो गए हैं. 51 रुपये वाले Jio Data Voucher के लिए अब यूजर्स को 61 रुपये, 101 रुपये वाले प्लान के लिए 121 रुपये तो वहीं 251 रुपये वाले प्लान के लिए अब आप लोगों को 301 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version