Jio 583 Recharge Plan Benefits
583 रुपये वाले जियो रीचार्ज में क्या है खास?
रिलायंस जियो का 583 रुपये वाला रीचार्ज प्लान OTT लवर्स के लिए वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकता है. इसमें आपको डेटा, कॉलिंग, SMS और दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं. जियो का यह रीचार्ज 1.5GB डेली डेटा के फायदे के साथ आता है. इस रीचार्ज की वैलिडिटी 56 दिनों की है. इसमें यूजर्स को प्लान वैलिछिटी के दौरान कुल 84GB डेटा मिलता है. Jio के दूसरे प्लान्स की तरह इस रीचार्ज में FUP लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS, 1.5GB डेटा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का ऐक्सेस मिल रहा है.
Also Read: JIO का यह प्लान हो गया सस्ता, मिलेगी 90 दिनों की वैलिडिटी और 180GB डेटा
Jio Recharge with Disney+ Hotstar Access
Disney+ Hotstar का ऐक्सेस भी मिलेगा
रिलायंस जियो के इस रीचार्ज में तीन महीने के लिए Disney + Hotstar का ऐक्सेस मिलेगा, जिसकी कीमत 149 रुपये है. इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना है. इन सभी सर्विसेज के साथ ही, जियो यूजर्स को Jio Cinema, Jio Security, Jio Cloud और Jio TV का ऐक्सेस भी मिलेगा. आपको बता दें कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन वाला सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान 333 रुपये में आता है. Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन ऑफर करनेवाले जियो के पोर्टफोलियो में कई दूसरे प्लान्स भी हैं, लेकिन 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ जियो का यह प्लान काफी आकर्षक है.
Also Read: JIO का कोई तोड़ नहीं! हर रोज 1GB डेटा और 28 दिनों की वैलिडिटी, इससे सस्ता प्लान नहीं मिलेगा