Reliance AGM मीट में क्या होगा खास
Reliance ने अपने एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के लिए 29 अगस्त के दिन को चुना है. बता दें कंपनी की यह 45वीं जनरल मीट एडिशन है. पिछेल साल भी कंपनी ने AGM मीट के दौरान ही देश के सबसे सस्ते 4G स्मार्टफोन JioPhone Next को लॉन्च किया था. रिपोर्ट्स की माने तो Mukesh Ambani इस मीटिंग के दौरान Jio 5G सर्विस की घोषणा करेंगे. इसी मीटिंग के दौरान बताया जा सकता है कि, इन सर्विसेज को यूजर्स कब से इस्तेमाल कर सकेंगे और लॉन्च इवेंट के दौरान यूजर्स को क्या ऑफर्स दिए जाएंगे. बता दें कंपनी 5G सर्विसेज के लिए भी वेलकम ऑफर्स दे सकती है, ठीक उसी तरह जिस तरह से उन्होंने साल 2016 में अपने 4G सर्विस के लॉन्च के समय किया था.
Also Read: 5G In India: इन शहरों में मिलेगी सबसे पहली 5G सर्विस, क्या आपने देखी यह लिस्ट?
Jio 5G Phone Price and Specification
29 अगस्त को आयोजित किये गए AGM मीटिंग के दौरान कंपनी अपने बजट सेगमेंट Jio 5G Phone को देश में लॉन्च कर सकती है. इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी हुई कुछ बातें भी लीक हो चुकी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन में कंपनी 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दे सकती है. यह डिस्प्ले 60Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट कर सकता है. इस स्मार्टफोन में कंपनी Snapdragon 480 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है. यह प्रॉसेसर आपके रोजाना के कामों को आसानी से हैंडल कर सकेगा.
Jio 5G Phone में आपको 4GB रैमे क साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है. Jio 5G Phone के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 13ंMP का और मैक्रो शूटर 2MP का हो सकता है. इस स्मार्टफोन में Type-C चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है और यह 18W फास्ट चार्जींगे को भी सपोर्ट करेगा. इस स्मार्टफोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है और साथ ही इसमें Google Assistant का ही सपोर्ट दिया जाने वाला है. उम्मीद है इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 10,000 रुपये से कम रखी जाएगी.