Renault Kiger की भारत में धड़ाधड़ बिक्री, 50 हजार के पार पहुंचा प्रॉडक्शन

Kiger के लाइन-अप में कंपनी ने एक नया स्टील्थ ब्लैक रंग पेश किया है. रेनॉल्ट काइगर अब कुल 11 कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें सात मोनो-टोन और चार डुअल-टोन एडिशंस शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2022 7:11 PM
feature

Renault Kiger SUV: फ्रांस की कार विनिर्माता कंपनी रेनो ने कहा है कि उसके चेन्नई संयंत्र से कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर की 50,000 इकाइयों के उत्पादन का पड़ाव पार कर लिया है. रेनो इंडिया परिचालन के कंट्री सीईओ एवं प्रबंध निदेशक वेंकटराम मामिल्लापल्ले ने एक बयान में कहा कि वैश्विक महामारी और सेमीकंडक्टर की कमी के संकट के बावजूद इस पड़ाव को पार करना इस चुनौतीपूर्ण श्रेणी में रेनो काइगर की सफलता का एक और सबूत है.

इस मौके का जश्न मनाने के लिए, कंपनी ने Kiger के लाइन-अप में एक नया स्टील्थ ब्लैक (Stealth Black) रंग पेश किया है. रेनॉल्ट काइगर अब कुल 11 कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें सात मोनो-टोन और चार डुअल-टोन एडिशंस शामिल हैं. इस सब-कॉम्पैक्ट SUV में 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 71 बीएचपी की पॉवर और 96 न्यूटन मीटर का टाॅर्क जेनरेट करता है.

Also Read: Renault Kiger नये स्पोर्टी लुक में आयी, सस्ती SUV में मिलेंगे शानदार फीचर्स

मामिल्लापाल्ले ने कहा, भारत में हमारी तरक्की में इस मॉडल का अहम योगदान है और भारत को रेनो के शीर्ष पांच वैश्विक बाजारों में लाने में भी इसकी भूमिका रही है. उन्होंने भरोसा जताया कि रेनो किगर भारत समेत अन्य देशों में ब्रांड की वृद्धि में मदद देती रहेगी. कंपनी ने बताया कि किगर को फ्रांस और भारत की डिजाइन टीमों ने मिलकर विकसित किया है. भारत के अलावा इस मॉडल का निर्यात दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, ईस्ट अफ्रीका क्षेत्र, सेशेल्स, मॉरिशस, नेपाल, भूटान, बरमुडा और ब्रुनेई में किया जाता है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: 2022 Renault Duster: नये अवतार में आपके होश उड़ाने आ रही है नयी Mid-Sized SUV

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version