Renault की इन गाड़ियों को मिला फेस्टिव लिमिटेड एडिशन अपग्रेड, हुए ये बदलाव
Renault ने आने वाली फेस्टिव सीजन में अपनी चुनिंदा गाड़ियों को बिलकुल ही नये अवतार में लॉन्च कर दिया है. इन कार्स में ज्यादातर कॉस्मेटिक बदलाव ही किये गए हैं. बता दें कंपनी ने अपनी Kwid, Triber और Kiger को नये लिमिटेड एडिशन में लॉन्च किया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2022 10:37 AM
Renault Festive Edition Upgrade: भारत में जल्द ही त्योहारों का सीजन आने वाला है. इस दौरान सभी ऑटोमोबिल कंपनियां अपनी गाड़ियों पर या तो डिस्काउंट दे रही है या फिर उन्हें बिलकुल ही नये अवतार में लॉन्च कर रही है. इस फेस्टिव सीजन Renault ने भी अपनी कुछ चुनिंदा गाड़ियों को बिलकुल ही नये अवतार में लॉन्च किया है. इस अपग्रेड को कंपनी ने Festive Limited Edition नाम दिया है. बता दें कंपनी ने अपनी Kwid, Triber और Kiger को लिमिटेड एडिशन वेरिएंट में पेश किया है. इन लिमिटेड एडिशन कार्स की बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है. आप अगर चाहें तो इन कार्स को फेस्टिव सीजन तक खरीद सकते हैं.
Festive Limited Edition में क्या है खास
इस फेस्टिव सीजन कंपनी ने अपनी तीनों गाड़ियों को बिलकुल ही नये ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया है. इन सभी कार्स के बॉडी सफेद कलर के और रूफ ब्लैक कलर के दिए गए हैं. इन तीनों ही कार्स के फ्रंट ग्रिल पर रेड कलर का इस्तेमाल किया गया है. Renault Kiger के फेस्टिव लिमिटेड एडिशन में कंपनी ने सिल्वर अलॉय व्हील्स के साथ रेड ब्रेक कैलिपर्स का इस्तेमाल किया है, Renault Triber में ब्लैक व्हील्स कवर्स का इस्तेमाल किया है और वहीं KWID के लिमिटेड एडिशन में पियानो ब्लैक व्हील कवर्स और ORVM दिया गया है.
Renault Kwid के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है. इसका इंजन 68bhp की पावर और 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
Renault Kiger में 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है और यह इंजन 72bhp की पावर और मैन्युअल ट्रांसमिशन और AMT दोनों ही ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया है और ये इंजन 100bhp की पावर जेनरेट कर सकता है.
Renault Triber के इंजन पर नजर डालें तो इस कार में 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है और यह इंजन 72bhp की पावर जेनरेट कर सकता है.
Renault Festive Limited Edition Price
Renault Kwid के कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर 5.99 रुपये के बीच है.
Renault Triber की शुरूआती कीमत 7.78 लाख रुपये और इसके टॉप मॉडल की कीमत 8.30 लाख रुपये है.
Renault Kiger को कंपनी ने 8.39 लाख रुपये में लॉन्च किया है वहीं अगर आप इस कार के टॉप मॉडल को खरीदते हैं तो उसके लिए आपको 10.39 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे.