Renault Kiger
Renault Kiger एक कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार है. इस कार को सितम्बर के महीने में खरीदकर आप अपने 10,000 रुपये तक बचा सकते हैं. इस कार में आपको 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है. इसका 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 72bhp की पावर जेनरेट कर सकता है और वहीं इसका 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 100bhp की पावर प्रोड्यूस करता है. इस कार शुरूआती कीमत 5.84 लाख रुपये रखी गयी है.
Also Read: Tata Festive Offers: इस फेस्टिव सीजन टाटा की गाड़ियों पर ढेर सारे पैसे बचाने का मौका, जानें क्या है ऑफर्स
Renault Kwid
Renault Kwid एक छोटे साइज की हैचबैक कार है. इस कार को कंपनी ने 2019 में नये फेसलिफ्ट मॉडल में लॉन्च किया था. अगर आप सितम्बर के महीने में इस कार को खरीदते हैं तो इसपर कुल 35,000 रुपियों की बचत कर सकते हैं. इस कार में ग्राहकों को 10,000 रुपये का कैश बेनिफिट्स, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. Kwid में आपको 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है. इस कार के लिए आपको 3,34,904 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकाने पड़ेंगे.
Also Read: Renault की इन गाड़ियों को मिला फेस्टिव लिमिटेड एडिशन अपग्रेड, हुए ये बदलाव
Renault Triber
Renault Triber एक MPV सेगमेंट की कार है. इस कार में आसानी से 7 लोग बैठ सकते हैं. इस कार में कंपनी कुल 50,000 रुपये तक के ऑफर्स दे रही है. इसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. Renault Triber के Limited Edition पर कुल 35,000 रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 5,92,000 रुपये चुकाने पड़ेंगे.