Maruti Suzuki की ये कार दे रही है टाटा पंच को जबरदस्त टक्कर, कीमत मात्र 6.84 लाख रुपये

New Maruti Suzuki Dzire 2025: मारुति सुजुकी भारत की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है. लेकिन मारुति सुजुकी की सेफ्टी को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते है. हालाकिं, पिछले साल नवंबर में इस कंपनी की लॉन्च हुई मारुति सुजुकी डिजायर को सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटींग मिला है.

By Rajveer Singh | May 17, 2025 10:03 PM
an image

New Maruti Suzuki Dzire 2025: भारत में मारुति सुजुकी की डिजायर काफी पॉपुलर है. लेकिन मारुति सुजुकी की सेफ्टी को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते है. यह एक ऐसी कार है, जो भारत में टैक्सी कार के नाम से भी मशहूर है. हालाकिं, पिछले साल नवंबर में इस कंपनी की लॉन्च हुई मारुति सुजुकी डिजायर को सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटींग मिला है. जिसके कारण टाटा की सबसे किफायती 5-स्टार रेटिंग वाली कार पंच को जबरदस्त टक्कर मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: जल्दी करें ये बंपर ऑफर छूट न जाए! Toyota दे रही इस हाइब्रिड कार पर Rs 94,000 का डिस्काउंट

टाटा पंच को जबरदस्त टक्कर

मारुति सुजुकी डिजायर अप्रैल 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. मारुति सुजुकी ने कुल 16,996 यूनिट्स बेचकर टाटा पंच को इस लिस्ट से बाहर कर दिया है. जबकि 1 महीने पहले ही टाटा पंच तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला कार था. 6.84 लाख रुपये की कीमत वाली नई डिजायर को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिला है. इस प्राइस रेंज में अब तक टाटा पंच ही सबसे सेफ कार थी.

नई डिजायर के सेफ्टी फीचर्स

नई मारुति सुजुकी डिजायर में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और 360 डिग्री कैमरा सहित कई अन्य सुविधाएं शामिल हैं. डिजायर में एबीएस के साथ ईबीडी, हिल होल्ड असिस्ट, इंजन इम्मोबिलाइजर, रियर डिफॉगर, हाई-स्पीड वार्निंग अलर्ट और सभी पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी शामिल हैं. यह ग्लोबल एनसीएपी (NCAP) से 5-स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली पहली मारुति कार भी है.

यह भी पढ़ें: भारत में इस SUV का मालामाल बिक्री! इस सेगमेंट के फ्रोंक्स, नेक्सन, ब्रेजा सभी छूट गए पीछे

नई डिजायर की कीमत

मारुति सुजुकी की नई डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान को मॉडर्न फीचर्स के साथ बनाया गया है. यह कार अपको बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस, आरामदायक सुविधाओं, पांच लोगों के लिए बेहतर स्पेस देता है. इसके अलावा सीएनजी ऑप्शन में होने के कारण डिजायर काफी लोकप्रिये है. मारुति सुजुकी डिजायर के बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 10.19 लाख रुपये तक जाती है.  

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version