इस अपडेटेड बजाज चेतक 3503 में नये चेसिस फ्रेम इस्तेमाल किया गया है, जिसमें बैटरी पैक को फ्लोरबोर्ड के नीचे प्लेस किया गया है. यही कारण है कि इस स्कूटर में अब 35 लीटर का अंडर सीट स्पेस दिया गया है. इस स्कूटर 3.5kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है, जो कंपनी के दावे अनुसार फुल चार्ज पर 153km का रेंज देगी.
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई Hero की ये नई सस्ती बाइक जबरदस्त माइलेज के साथ, कीमत मात्र 60 हजार रुपये
बजाज चेतक 3503 का परफॉरमेंस
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बजाज चेतक 3503 के परफॉरमेंस की बात करें तो चेतक 35 सीरीज में इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है. फिलहाल, कंपनी ने इसके पावरट्रेन की जानकारी साझा नही की है. बताया जा रहा है कि 3501 और 3502 मॉडल के आधार पर यह स्कूटर्स भी 73kmph की टॉप स्पीड दे सकता है.
इस स्कूटर में 3.5 kWh का नया बैटरी पैक दिया जाएगा है. जो चेतक की सबसे बड़ी बैटरी है। इस स्कूटर के बैटरी को फुल चार्ज करने पर 153km की रोड रेंज मिलेगा.
यह भी पढ़ें: 2025 Royal Enfield हंटर 350 लॉन्च, अपडेटेड रेट्रो मॉडल में हैं इतने फीचर्स और कीमत भी कम
बजाज चेतक 3503 वारंटी
चेतक 35 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर में बजाज की टॉप सीरीज है. कंपनी इस स्कूटर के साथ 3 साल/50,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है. चेतक 3503 अपने सेगमेंट की विडा V2, एथर रिज्टा, ओला S1 प्रो और TVS आईक्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर दे सकता है.