Tata Harrier EV Review: 627KM रेंज, लैंड रोवर तकनीक और दमदार फीचर्स वाली भारत की पहली 4WD इलेक्ट्रिक SUV

Tata Harrier EV Review: Tata Motors ने घरेलू बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV, Tata Harrier EV को लॉन्च किया है. यह SUV लैंड रोवर D8-बेस्ड OMEGA प्लेटफॉर्म पर बनी है और इसे Jaguar Land Rover के सहयोग से डेवलप किया गया है. इसका डिजाइन और तकनीक बेहद खास है. पढ़ें इसके रिव्यू

By Rajeev Kumar | June 5, 2025 6:21 PM
an image

Tata Harrier EV Review: Tata Motors ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक SUV, HarrierEV को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत ₹21.49 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है और इसमें वो सब कुछ है जो एक प्रीमियम EV को खास बनाता है- ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम, एडवांस टेक्नोलॉजी, जबरदस्त रेंज और शानदार लुक.

लॉन्च से पहले दिखाया दम

लॉन्च से ठीक पहले TataMotors ने एक वीडियो में Harrier EV की ऑफ-रोडिंग क्षमता को दिखाया, जहां यह केरल के मशहूर Elephant Rock पर चढ़ती नजर आई. यह वीडियो दर्शाता है कि SUV केवल शहरों में ही नहीं, बल्कि चुनौतीपूर्ण रास्तों में भी बेहतरीन प्रदर्शन करती है.

Harrier EV की झलक और टेक्नोलॉजी

Harrier EV को acti.ev+ आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है और इसका चेसिस Jaguar Land Rover के D8 बेस्ड OMEGA प्लैटफॉर्म से लिया गया है.SUV में डुअल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप है जो 500Nm तक का टॉर्क जेनरेट करता है. 0 से 100km/h की रफ्तार पकड़ने में इसे सिर्फ 6.3 सेकेंड लगते हैं.

दमदार बैटरी और रेंज

Harrier EV दो बैटरी ऑप्शन में आती है- 65kWh और 75kWh. बड़ी बैटरी वाला वेरिएंट ARAI सर्टिफाइड 627 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है, जबकि रियल-वर्ल्ड में 480-505 किमी की रेंज मिलती है. DC फास्ट चार्जर से सिर्फ 15 मिनट में 250 किमी तक की रेंज मिल सकती है.

पहली बार 4WD इलेक्ट्रिक SUV

Harrier EV देश की पहली मास-मार्केट 4WD इलेक्ट्रिक SUV बन गई है. इसमें दिये गए 6 अलग-अलग ड्राइव मोड- Snow, Sand, Rock Crawl, Normal, Eco और Boost- इस SUV को हर तरह की सड़क और टेरेन के लिए उपयुक्त बनाते हैं.

एडवांस फीचर्स से लैस

Harrier EV में टाटा का सबसे नया रिमोट पार्किंग फीचर दिया गया है, जिससे आप अपनी कार को बिना ड्राइवर के पार्क कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें मिलता है:

14.53-इंच Samsung Neo QLED टचस्क्रीन

10.25-इंच डिजिटल क्लस्टर

लेवल-2 ADAS

540-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा

पैनारोमिक सनरूफ

6 इंडियन लैंग्वेज में वॉयस असिस्टेंस

Alexa और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी

V2V (VehicletoVehicle) और V2L(VehicletoLoad) टेक्नोलॉजी.

डिजिटल की और DrivePay टेक्नोलॉजी

अब Harrier EV को चाबी की जरूरत नहीं. डिजिटल की के जरिये आप स्मार्टफोन से कार को ऐक्सेस कर सकते हैं. साथ ही DrivePay सिस्टम से आप टोल और चार्जिंग स्टेशन पर डायरेक्ट कार से पेमेंट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अब बस 10 लाख रुपये में घर ले जाएं ये 5 ऑटोमैटिक कार, जबरदस्त फीचर्स के साथ

यह भी पढ़ें: New Carens Clavis को खरीदने के पहले जान लें इसके माइलेज के बारे में

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version