Classic 350 New Price January 2022
रॉयल एनफील्ड Classic 350 रेंज की बाइक्स की कीमत वेरिएंट के आधार पर 2872 से 3332 रुपये के बीच बढ़ी है. एंट्री लेवल Redditch Classic 350 की कीमत अब 1.87 लाख (एक्स-शोरूम) होगी, जबकि टॉप स्पेक Chrome Classic 350 की कीमत 2.18 लाख (एक्स-शोरूम) होगी.
Also Read: नयी TRK 251 के सामने कहां टिकती है 2021 Royal Enfield Himalayan? खुद जानें अंतर
Meteor 350 Fireball New Price January 2022
रॉयल एनफील्ड Meteor 350 Fireball रेंज की कीमतों में 2511 रुपये की वृद्धि की गई है. इन बाइक्स की कीमत अब 2.01 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 2.03 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. Meteor 350 लाइनअप में बाइक की स्टेलर रेंज के सभी वेरिएंट पर 2601 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
Meteor 350 Stellar रेंज की कीमत अब 2.07 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 2.09 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. Meteor 350 लाइनअप में टॉप स्पेक मॉडल Supernova को सबसे बड़ी बढ़ोतरी मिली है. 2752 रुपये प्रति वेरिएंट की बढ़ोतरी के बाद इस रेंज की कीमत अब 2.17 लाख रुपये से शुरू होकर 2.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
Royal Enfield Himalayan New Price January 2022
रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) रेंज की सभी बाइक्स की कीमतों में 4,000 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. सिल्वर और ग्रे हिमालयन की कीमत अब 2.14 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी, जबकि ब्लैक एंड ग्रीन हिमालयन 2.22 लाख (एक्स-शोरूम) की बढ़ी हुई कीमत पर आयेगी.
Royal Enfield के इन मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
रॉयल एनफील्ड इन तीन रेंज की मोटरसाइकिलों के अलावा कंपनी (Royal Enfield) तीन और मॉडल भी बेचती है जिसमें इंटरसेप्टर (RE Intercepter), कॉन्टिनेंटल जीटी (RE Continental GT) और बुलेट (RE Bullet) शामिल हैं. कंपनी ने इन मोटरसाइकिलों की कीमतों में फिलहाल भी कोई बदलाव नहीं किया है और इन्हें मौजूदा कीमत पर ही खरीदा जा सकेगा.
Also Read: Hero MotoCorp और Harley Davidson मिलकर ला रहे Royal Enfield के टक्कर की रेट्रो स्टाइल बाइक, पढ़ें डीटेल्स