नई दिल्ली : भारत में शान की सवारी बनाने और बेचने वाली रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 452 एडवेंचर को लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा है. क्या आप जानते हैं कि इस नई मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड बाजार में कब पेश करेगी? नहीं? तो फिर आइए हम आपको बताते हैं कि रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 452 एडवेंचर किस तारीख को बाजार में पेश की जाएगी. लेकिन, इससे पहले आप यह भी जान लें कि इस दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी के लाइनअप केवल हिमालयन 452 एडवेंचर बाइक ही नहीं है. उसके पास बुलेट, बुलेट 350, क्लासिक, क्लासिक 450 जैसे कई मॉडल हैं, जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. अभी हाल ही में जब बॉलीवुड की फिल्म ‘धक-धक’ की स्क्रीनिंग हो रही थी, तो उस समय उसकी एक्ट्रेसेज रॉयल एनफील्ड के तीन मॉडल पर सवारी करती नजर आईं. मजे की बात यह है कि ये एक्ट्रेसेज केवल स्क्रीनिंग के वक्त ही नहीं, बल्कि पूरी फिल्म में रॉयल एनफील्ड पर रोड टूर करती नजर आएंगी, क्योंकि ये पूरी फिल्म ही महिलाओं द्वारा मोटरसाइकिल से रोड ट्रिप पर आधारित है. फिलहाल, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 की लॉन्चिंग के पहले कई अपडेट्स आ रहे हैं. तो आइए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट्स…
संबंधित खबर
और खबरें