Royal Enfield Scram 650 Engine
इंजन स्पेक्स की अगर बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में 648cc का इंजन दिया है. यह इंजन ऑइल कूल्ड टेक्नोलॉजी पर काम करता है. यह एक काफी पावरफुल इंजन है और 46bhp की पावर और 52nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. कंपनी ने इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है और यह स्लिपर क्लच टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. बता दें Royal Enfield ने इस बाइक के फ्रेम और चेसिस में ज्यादा बदलाव नहीं किया है.
Also Read: क्या आपने देखी Royal Enfield की बेहद ही खूबसूरती से मॉडिफाई की गयी Electra 350? अगर नहीं तो यहां देखें
Royal Enfield Scram 650 Design
Royal Enfield Scram 650 के डिजाइन की बात करें तो इस बाइक में अब आपको रिब्ड पैटर्न वाली सिंगल सीट देखने को मिलता है. वहीं इस बाइक का डिजाइन आपको काफी हद तक देखने मे Royal Enfield Hunter 350 से मिलता जुलता लग सकता है. इस बाइक का हेडलाइट राउंड शेप का हेडलैंप दिया गया है. केवल यही नहीं इस बाइक में आपको गोल टर्न इंडीकेटर्स भी देखने को मिलने वाले हैं. Royal Enfield ने अपनी इस बाइक में एक छोटे साइज के सिंगल एग्जॉस्ट सिस्टम का इस्तेमाल किया है. अब बात करें शॉक अब्सॉर्बर्स की तो इस बाइक में आपको फ्रंट यूएसडी फोर्क्स और रियर स्प्रिंग टाइप फोर्क्स दिए गए हैं. कंपनी ने Scram 650 के फ्रंट और रियर दोनों ही व्हील्स पर डिस्क ब्रेक्स दिए हैं और साथ ही ABS का सपोर्ट भी दिया है.
Royal Enfield Scram 650 Launch Date and Price
फिलहाल कंपनी ने इस बाइक के लॉन्च डेट और कीमत से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं दी है, लोकिन, फिर भी अगर अंदाजा लगाया जाए तो इस बाइक को कंपनी साल 2023 के शुरूआती दौर में लॉन्च कर सकती है.