Royal Enfield Super Meteor 650 Rider Mania 2022: एक लम्बे इंतजार के बाद भारत में फिर से राइडर मेनिया का आयोजन किया जा रहा है. इस इवेंट के दौरान ही Royal Enfield ने गोवा में अपनी नयी Super Meteor 650 को भारत में पेश किया. जानकारी के लिए बता दें इस बाइक से कंपनी ने EICMA 2022 इवेंट जो कि मिलान इटली में आयोजित किया गया था उस दौरान पर्दा उठाया था. अगर आप Rider Mania के बारे में नहीं जानते तो बता दें यह इवेंट हर साल Royal Enfield के तरफ से अपने फैंस के लिए आयोजित किया जाता है. Rider Mania इवेंट के दौरान ही कंपनी ने Super Meteor 650 की प्री बुकिंग्स शुरू करने की बात भी कही है. बता दें राइडर मेनिया इवेंट की शुरुआत 18 नवंबर से हुई है और यह 20 नवंबर तक चलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें

