दुनिया की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक कार
हैदराबाद में एबीबी एफआईए फॉर्मूला ई विश्व चैंपियनशिप (ABB FIA Formula E World Championship) के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी फुल इलेक्ट्रिक कार हाइपर जीटी बतिस्ता (Battista) को पेश किया. कंपनी का दावा है कि यह फुल इलेक्ट्रिक कार दुनिया की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक कार है. बतिस्ता की टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंचने में मात्र 1.86 सेकेंड का समय लेती है. कार 0 से 200 km/h की स्पीड पर पहुंचने में केवल 4.75 सेकेंड का समय लेती है. स्टेबिलिटी और ब्रेकिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि इस कार को 31 मीटर के डिस्टेंस में 100 से 0 की स्पीड पर रोका जा सकता है.
सचिन तेंदुलकर ने की बतिस्ता कार की सवारी
महिंद्रा द्वारा फुल इलेक्ट्रिक कार हाइपर जीटी बतिस्ता (Battista) को पेश करने के बाद इसकी टेस्ट ड्राइव के दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी इस इलेक्ट्रिक कार की सवारी करते दिखे (Sachin Tendulkar Drive Batista). इस ड्राइव का वीडियो सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- क्या ईवीज भविष्य हैं? का परफेक्ट जवाब पिनिनफेरिना बतिस्ता के पास है. यह बहुत तेज है, हमने समय को चुनौती दी और भविष्य में लैंड किया. आनंद महिंद्रा और उनकी टीम की एक अद्भुत उपलब्धि है. भारतीय कंपनियों के पास अत्याधुनिक, विश्व स्तरीय ऑटोमोबाइल देखकर खुशी हुई.
आनंद महिंद्रा ने रिट्वीट किया सचिन तेंदुलकर का ट्वीट
सचिन तेंदुलकर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए आनंद महिंद्रा ने इस ट्वीट को रिट्वीट (Anand Mahindra Tweet) करने के साथ लिखा, सचिन आपने अभी हमें बतिस्ता के लिए एक शानदार टैगलाइन दी है. एक कार जो ‘समय को मात देती है और आपको भविष्य में ले जाती है! वाह! यह इसे मास्टर ब्लास्टर ऑन व्हील्स बनाता है. आज आपको हमारे साथ पाकर बड़ी खुशी हुई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फुल इलेक्ट्रिक हाइपर जीटी बतिस्ता (Battista) को महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्वामित्व वाली वाहन निर्माता कंपनी पिनिनफेरिना (Pininfarina) ने बनाया है. यह कार दुनिया में मौजूद इलेक्ट्रिक कारों की रेंज में सबसे तेज रफ्तार वाली इलेक्ट्रिक कार है.