Samsung One UI 5.0: सैमसंग का One UI Android की दुनिया में सबसे ज्यादा पावरफुल UI माना जाता है. अगर आप एक Samsung यूजर हैं तो यह बात जरूर जानते होंगे. बता दें Samsung का One UI यूजर्स को एक काफी स्मूद, पावरफुल कर स्टेबल यूजर एक्सपीरियंस मुहैय्या कराता है. हाल ही में Samsung ने अपने दो स्मार्टफोन्स के लिए लेटेस्ट One UI 5.0 सॉफ्टवेयर अपडेट को जारी कर दिया है. इन दोनों स्मार्टफोन्स की अगर बात करें तो इसमें Samsung Galaxy A33 और Galaxy A73 शामिल है. Galaxy A33 मिड रेंज स्मार्टफोन है जबकि, Galaxy A73 टॉप लेवल स्मार्टफोन. जानकारी के लिए बता दें यह अपडेट Android 13 पर आधारित है और फिलहाल कुछ चुनिंदा जगहों पर ही पेश किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें