108MP कैमरा, 8GB रैम के साथ आया Samsung का नया स्मार्टफोन Galaxy M53 5G, जानें कीमत और ऑफर

Samsung ने भारत में Galaxy M53 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. फोन के रिलीज से पहले ही कई फीचर्स का खुलासा हुआ था. डिवाइस में 120Hz डिस्प्ले, 108MP क्वाॅड रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2022 1:28 PM
an image

Samsung Galaxy M53 5G Price: सैमसंग ने भारत में गैलक्सी एम53 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. फोन के रिलीज से पहले ही कई फीचर्स का खुलासा हुआ था. डिवाइस में 120Hz डिस्प्ले, 108MP क्वाॅड रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आता है.

Samsung Galaxy M53 5G specifications

Galaxy M53 5G की खूबियों के बारे में बात करें, तो इसमें 6.7 इंच की सुपर AMOLED+ Infinity-O डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट की FHD+ रेजॉल्यूशन ऑफर करती है. फोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है. फोन के बैक पर 108MP + 8MP + 2MP + 2MP का कैमरा दिया गया है.

Also Read: iPhone 13 और Samsung Galaxy S22 को टक्कर देनेवाले OnePlus 10 Pro को ऐसे खरीदें सस्ते में

Samsung Galaxy M53 5G features

सैमसंग का यह फोन एंड्रॉयड 12 के साथ OneUI 4.1 पर काम करता है. डिवाइस के साथ दो साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट ऑफर किया जा रहा है. स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट के अलावा, ड्यूल-बैंड WiFi, ब्लुटूथ 5.2, 1TB माइक्रो SD कार्ड और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर मिलेगा. सैमसंग का यह फोन मीडियाटेक डाइमेन्सिटी 900 चिपसेट, 8GB रैम, 128GB स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी से लैस है. फोन को 25W चार्जिंग स्पीड का साथ दिया है.

Samsung Galaxy M53 5G price

Samsung Galaxy M53 5G की कीमत के बारे में बात करें, तो इसके 6+128GB मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है जबकि 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है. लॉन्च ऑफर में फोन खरीद पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही, ICICI बैंक समर बोनांजा सेल में फोन की खरीद पर 2,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Also Read: Latest Smartphones: ये हैं सबसे नये फोन्स, Samsung से लेकर OnePlus तक शामिल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version