Samsung ने भारत में स्मार्ट प्रोडक्शन, रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट के लिए कर ली तगड़ी तैयारी

दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग सैमसंग मोबाइलफोन बाजार अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए तगड़ा निवेश करने की योजना बना रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2023 5:54 PM
an image

Samsung To Invest In Smart Manufacturing In India: कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग मोबाइल फोन बाजार अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए बड़ा निवेश करने जा रही है. कंपनी अनुसंधान और विकास में निवेश करने के साथ-साथ नोएडा में अपने दूसरे सबसे बड़े मोबाइल फोन संयंत्र में स्मार्ट विनिर्माण क्षमता में भी निवेश करेगी.

दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग उत्पादन को और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए अपने नोएडा स्थित मोबाइल फोन संयंत्र में स्मार्ट विनिर्माण क्षमताएं स्थापित करेगी. कंपनी के मोबाइल कारोबार के एक शीर्ष अधिकारी ने यह कहा.

Also Read: Samsung ने लॉन्च किया W23 फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष एवं मोबाइल एक्सपिरियंस कारोबार के प्रमुख टी एम रोह ने भारत में निवेश योजना से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि कंपनी देश में अनुसंधान एवं विकास केंद्रों में निवेश जारी रखेगी.

रोह ने कहा, नोएडा में स्मार्ट और प्रभावी सुविधाएं लाने के लिए हम यहां निवेश जारी रखेंगे. हमारा मानना है कि स्मार्ट कारखाने के लिए हमारा निवेश उत्पादन को प्रतिस्पर्धी बनाएगा.

कंपनी ने भारत में 1996 में विनिर्माण, अनुसंधान एवं विकास केंद्र शुरू किया था और देश में उसके लगभग 70,000 कर्मी हैं. नोएडा स्थित संयंत्र कंपनी का विश्व में दूसरा सबसे बड़ा विनिर्माण केंद्र और बेंगलुरु स्थित अनुसंधान एवं विकास केंद्र भारत में उसका सबसे बड़ा केंद्र है.

रोह ने कहा, सैमसंग इंडिया ‘भारत में, भारत के लिए बनाओ’ पर ध्यान दे रही है. हम घरेलू जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ इसका निर्यात केंद्र के तौर पर भी इस्तेमाल कर रहे हैं. कंपनी ने इस वर्ष भारत में अपनी महंगी गैलेक्सी एस23 श्रृंखला का विनिर्माण शुरू कर दिया है. (भाषा इनपुट के साथ)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version