सोशल मीडिया दिग्गज मेटा ने संध्या देवनाथन को मेटा इंडिया का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार वह अजीत मोहन की जगह लेंगी. मोहन ने इस महीने की शुरुआत में मेटा से इस्तीफा दे दिया था.
Also Read: Ashneer Grover ने WhatsApp Pay को किया ट्रोल, तो Paytm के विजय शेखर शर्मा ने ऐसे किया रिएक्ट
मेटा के मुख्य कारोबार अधिकारी मार्ने लेविन ने बयान में कहा, संध्या के पास व्यवसायों को बढ़ाने, असाधारण और समावेशी समूह बनाने, उत्पाद नवाचार चलाने तथा मजबूत साझेदारी बनाने का अनुभव है.
देवनाथन 2016 में मेटा से जुड़ी थीं. उन्होंने सिंगापुर और वियतनाम के कारोबार तथा समूहों के साथ-साथ दक्षिण-पूर्व एशिया में मेटा की ई-कॉमर्स पहल को आगे बढ़ाने में मदद की. देवनाथन एक जनवरी, 2023 से अपनी नयी भूमिका संभालेंगी और मेटा एशिया-प्रशांत क्षेत्र (एपीएसी) के उपाध्यक्ष डैन नेरी को रिपोर्ट करेंगी. वह एपीएसी नेतृत्व समूह का हिस्सा होंगी. (इनपुट : भाषा)