इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कंपनी सिंपल एनर्जी ने अपने पहले ई-स्कूटर सिंपल वन की आपूर्ति सितंबर तक टाल दी है. बीते दिनों कई इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं के मद्देनजर सरकार द्वारा कुछ नीतिगत बदलाव किये जाने की संभावना है, जिसके मद्देनजर कंपनी ने यह कदम उठाया है.
Also Read: Free Ola Scooter: ओला इलेक्ट्रिक फ्री में क्यों बांट रही स्कूटर? जानें
बेंगलुरु की कंपनी सिंपल एनर्जी के संस्थापक-मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुहास राजकुमार ने बताया कि कंपनी ने वाहनों की आपूर्ति जून से टालकर सितंबर के पहले सप्ताह तक करने का फैसला किया है. कंपनी ने अपना ई-स्कूटर पिछले साल 15 अक्टूबर को उतारा था. कंपनी ने जनवरी में कहा था कि उसके इस ई-स्कूटर के लिए 30,000 बुकिंग मिल चुकी हैं और इसकी आपूर्ति जून से शुरू होगी.
पिछले कुछ महीने में इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आयी हैं, जिसके चलते कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ अन्य घायल हुए हैं. केंद्र सरकार ने इन घटनाओं की जांच शुरू की है. राजकुमार ने कहा, कुछ इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की हालिया घटनाओं और उसपर सरकार की कार्रवाई को ध्यान में रखते हुए हमने सिंपल वन की आपूर्ति को सितंबर के पहले सप्ताह तक टालने का फैसला किया है. (इनपुट : भाषा)