भारत के रन चेज का जिक्र
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने ट्वीट में लिखा, शुभ दिवाली! आशा करता हूं कि जश्न मनानेवाले सभी लोगों के पास दोस्तों और परिवार के साथ यह अच्छा समय होगा. उन्होंने लिखा कि मैंने आज फिर आखिरी तीन ओवर देखकर जश्न मनाया, क्या खेल और प्रदर्शन था. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध अंतिम तीन ओवर में भारत के रन चेज का जिक्र किया. आप जानते हैं कि रविवार को टीम इंडिया ने विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की शानदार पारी के दम पर पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर 4 विकेट से हरा दिया.
कई बड़ी हस्तियों ने दी दिवाली की बधाई
दिवाली भारत देश में मनाये जानेवाले प्रमुख त्योहारों में से एक है. खुशियों का यह त्योहार भारत के साथ-साथ लगभग सभी प्रमुख देशों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022, सोमवार को है. इस मौके पर देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियों ने दिवाली की बधाई दी है. दिवाली के मौके पर लोग एक-दूसरे को बधाई देकर खुशियां सेलिब्रेट कर रहे हैं.